CGPSC Toppers: नीरनिधि नंदेहा ने किया टॉप, अफसर पति-पत्नी भी हुए डिप्टी कलेक्टर के लिए चयनित
CGPSC Toppers: नीरनिधि नंदेहा ने किया टॉप, अफसर पति-पत्नी भी हुए डिप्टी कलेक्टर के लिए चयनित

रायपुर। CGPSC-2019 का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया हैं। इस परीक्षा में टॉप पोजिशन रायपुर के नीरनिधि नंदेहा ने हासिल की है। जानकारी के मुताबिक टॉपर नीरनिधि नालंदा परिसर में रहकर अपनी तैयारी किया करते थे। वहीं बिलासपुर में पदस्थ दो अधिकारी पति-पत्नी का डिप्टी कलेक्टर के तौर पर चयन हुआ है। पीएससी सूची में पत्नी दूसरे तो पति तीसरे स्थान पर हैं।

दरअसल डीएसपी सृष्टि चंद्राकर और सहायक जेल अधीक्षक सोनाल डेविड दोनों पति-पत्नी हैं। दोनों ने बीआईटी दुर्ग से कंप्यूटर साइंस में साथ में 2011 में इंजीनियरिंग की थी, इसके बाद प्रशासनिक सेवा की तैयारी में जुट गए थे।

वर्ष 2015 पीएससी की परीक्षा में सृष्टि चंद्राकर और सोनाल डेविड का चयन सहायक जेल अधीक्षक के पद पर हुआ। ज्वाइनिंग के बाद सृष्टि की ट्रेनिंग के दौरान ही वर्ष 2016 में डीएसपी के पद पर चयन हो गया, और अब 2019 की पीएससी में दोनों डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net