छत्तीसगढ़ पुलिस ने महिलाओं के लिए लेकर आई ‘अभिव्यक्ति’ मोबाइल ऐप, नए वर्ष पर CM बघेल ने किया लांच,
छत्तीसगढ़ पुलिस ने महिलाओं के लिए लेकर आई ‘अभिव्यक्ति’ मोबाइल ऐप, नए वर्ष पर CM बघेल ने किया लांच,

रायपुर। देशभर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस ने महिलाओ की सुरक्षा के लिए ‘अभिव्यक्ति’ मोबाइल एप लेकर आई है। जिससे आज मुख्यमंत्री बघेल ने पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित नए साल के कार्यक्रम में लॉन्च किया। बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पुलिस परेड ग्राउंड में केंद्रीय और राज्य बलों के साथ नए साल के आयोजन में शरीक हुए।

अभिव्यक्ति एप की मदद से महिलाएं आपात स्थिति में SOS बटन दबाकर मदद मांगने के साथ बिना थाने जाए अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।

नए साल के कार्यकर्म में CM ने कहीं ये बात

आयोजित नए साल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसान और जवान दोनों की जय-जय हो रही है। जवानों की ड्यूटी की वजह से हम चैन से सो पाते हैं, कोरोना काल में कर्तव्यों के निर्वहन में अधिकारियों ने पूरे देश में मिसाल कायम किया है। पुलिस परिवार बधाई का पात्र है। आम लोगों का विश्वास छत्तीसगढ़ पुलिस ने हासिल किया है। NCRB द्वारा देश में दूसरा स्थान मिला इसलिए भी छत्तीसगढ़ पुलिस को बधाई।

मुख्यमंत्री ने कालीचरण की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ पुलिस को बधाई दी. इसके साथ कहा कि जवानों की कुशलता को पूरे देश ने देखा, मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि हमने चुनौतियाँ को स्वीकार किया और सफलता भी प्राप्त की, चाहे वह बिलासपुर अपहरण हो और भिलाई अपहरण की बात हो। पुलिस ने चुनौतियों का सामना किया और अपराधियों के मांद में घुसकर सफलता अर्जित की है।

3 वर्षों में नक्सल घटनाओं में 40% की कमी : ताम्रध्वज साहू

इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ को अब नए नजरिए से देखा जा रहा है, नक्सलियों के लिए पुनर्वास नीति के तहत 1200 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। 3 वर्षों में नक्सल घटनाओं में 40% की कमी आई है। आम नागरिकों के मन में पुलिस के लिए सम्मान और अपराधियों के मन में भय के संकल्प के साथ पुलिस काम कर रही है, भारत में पहली बार छग में तृतीय लिंग के लोगों को पुलिस में भर्ती होने का मौका मिला।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net