नई दिल्ली : पूरे देश में आज कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक कांग्रेस पार्टी के 137वें स्थापना दिवस का जश्न मना रहे हैं। इस तारम्य में अनेक कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में भी स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। समारोह में जब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी के ध्वज का ध्वजारोहण कर रही थीं, इस दौरान कांग्रेस का झंडा ही नीचे गिर पड़ा। 

पार्टी को फिर से मजबूती देने की कोशिश

लगातार दो लोकसभा चुनावों में करारी हार और देश भर में क्षेत्रीय दलों के आगे कमजोर पड़ती जा रही कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी को फिर से मजबूती देने की कोशिश शुरु करने जा रही है। स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पार्टी का गतिविधियों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी ले रहे हैं। पार्टी ने अब बेरोजगारी और सरकारी कंपनियों के निजीकरण के मुद्दे पर हमला करने के लिए कमर कस ली है।

दिया जा रहा प्रशिक्षण

देश भर में पार्टी को फिर से मजबूती देने के उद्देश्य से और देशभर में जनता तक पहुंचने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओँ का प्रशिक्षण अभियान शुरू हो चुका है। जिला और ब्लॉक स्तर तक देश भर में लगभग 5500 प्रशिक्षक तैयार किए जा रहे हैं जो नुक्कड़ प्रवक्ता की रूप में चाय की टपरियों से लेकर सभाओं तक बहस में पार्टी का पक्ष रखने को तैयार होंगे। 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर