बेंगलुरु। अक्‍सर अपने बयानों और मजेदार ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व विदेश राज्‍य मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वैलंटाइंस डे मनाया। शशि थरूर ने इसकी तस्‍वीर ट्विटर पर शेयर की। कांग्रेस सांसद के इस ट्वीट पर जहां कई लोगों ने तारीफ की, वहीं बड़ी संख्‍या में लोगों ने उन्‍हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके जवाब में थरूर ने गालिब के अंदाज में शायरी ट्वीट करते अपने ट्रोल्‍स को करारा जवाब दिया।

 

दरअसल, वैलंटाइंस डे के दिन बेंगलुरु जाते समय प्‍लेन के अंदर एयरहोस्‍टेस ने उन्‍हें घेर लिया। थरूर ने लिखा, ‘वैलंटाइंस डे की शाम मैंने बेंगलुरु जाते समय प्‍लेन में गुजारी। लेकिन फरहीन और समीक्षा ने मुझे इस मौके को भूलने नहीं दिया।’ थरूर ने प्‍लेन के अंदर फरहीन और समीक्षा के साथ अपनी एक फोटो शेयर की। इसमें एयर होस्‍टेस ने अपने हाथ में दिल के आकार में बना एक प्‍लेकार्ड ले रखा था। इसमें लिखा था, ‘हैपी वैलंटाइंस डे।’

शायराना अंदाज में दिया जवाब

ट्विटर पर बेहद लोकप्रिय तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर के इस ट्वीट के बाद मानो कॉमेंट की बाढ़ सी आ गई। डॉक्‍टर डॉक्‍टर नामक यूजर ने लिखा, ‘शशि थरूर निश्चित रूप से आपकी जुबान पर शहद है।’ लॉस्‍ट इन पैराडाइज नामक यूजर ने लिखा, ‘सर आपका हर दिन वैलंटाइंस डे होता है। मैं सोच रहा हूं कि वैलंटाइंस डे का नाम बदलकर थरूर डे कर दिया जाए।’
थरूर के इस ट्वीट पर करीब 2 हजार कॉमेंट आ चुके हैं और 14 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

ट्विटर पर ट्रोल होने के बाद शशि थरूर ने शायराना अंदाज में अपने ट्रोल्‍स को जवाब दिया। थरूर ने लिखा, ‘ट्रोल्‍स को मेरा परफेक्‍ट जवाब। थरूर बुरा न मान जो ट्रोल्‍स बुरा कहें। ऐसा भी कोई है कि सब अच्‍छा कहें जिसे।’

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।