रायपुर। corona in chhattisgarh कोरोना संक्रमण के चलते छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दशहरे पर होने वाले रावण के पुतले का दहन नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से इस पर निर्णय लिया गया है।

दशहरा उत्सव और रावण पुतले के दहन के संबंध में बुधवार को प्रशासन ने समितियों की बैठक बुलाई थी। एडीएम विनीत नंदनवार और एएसपी लखन पटले के साथ हुई बैठक में कुछ समितियों के पदाधिकारियों ने कोरोना संक्रमण के चलते कार्यक्रम नहीं करने का निर्णय लिया। उनके इस प्रस्ताव की सराहना करते हुए सभी ने इस पर सहमति जताई।

पिछले साल जलाया गया था 101 फीट के रावण का पुतला

रायपुर की डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में प्रदेश के सबसे बड़े रावण के पुतले का दहन किया जाता है। हर बार इसे बनाने की प्रक्रिया करीब महीने भर पहले ही शुरू हो जाती है। पुतले का निर्माण भी इसके दहन स्थल पर किया जाता है। रावण के साथ मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले भी बनाए जाते हैं। पिछले साल 100 फीट के रावण का पुतला बनाया गया था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।