नई दिल्ली/बीजिंग। दिल्ली के छावला स्थित आईटीबीपी के सेंटर में रखे गए वुहान से लाए गए 406 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। आईटीबीपी के प्रवक्ता ने रविवार को कहा- सभी लोगों के खून के ताजा नमूनों की जांच के बाद यह पुष्टि हुई है।

डॉक्टरों की टीम ने 14 फरवरी को इन मरीजों के खून के नमूने लिए थे। अब सभी मरीजों को चरणबद्ध तरीके से घर लाैटने की इजाजत दी जाएगी। आईटीबीपी ने कहा- स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के आधार पर मेडिकल प्रोटोकॉल और प्रकियाओं के मुताबिक मरीजों को डिस्चार्ज किया जाएगा।

वहीं, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि हुबेई में एक दिन में 1843 नए मामले सामने आए हैं। हुबेई प्रांत में कोरोनावायरस के नए मामलों में लगातार तीसरे दिन कमी दर्ज की गई है। चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या शनिवार तक 1667 दर्ज की गई। इनमें वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत में हुई मौतें भी शामिल हैं। वहां 139 लोगों की मौत हुईं।

चीन से बाहर 3 मौतें दर्ज

कोरोनावायरस की चपेट में आकर एशिया के बाहर पहली मौत फ्रांस में हुई है। एक चीनी पर्यटक की शुक्रवार को मौत हो गई। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री एग्नेस बुजिन ने शनिवार को कहा- पीड़ित एक 80 साल का पर्यटक था, जो चीन के हुबेई प्रांत से आया था। इससे पहले वायरस के कारण चीन से बाहर केवल तीन मौतें दर्ज की गई हैं, जो कि हॉन्गकॉन्ग, जापान और फिलीपींस में हुई थीं। फ्रांस में अब तक कोरोनावायरस के कुल 11 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।