रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Coronavirus Update) में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। धीरे धीरे राजधानी रायपुर भी इसकी चपेट में आता जा रहा है। बता दें कि बीती रात हेल्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में कुल 11 नए मामले सामने आए।

ये सभी मरीज रायपुर के अलग- अलग इलाकों से आए है। इसमें 3 बिरगांव, 1 बड़े उरला, 2 आकाशवाणी (सिविल लाइन), 1 फूल चौक, 1 अश्विनी नगर, 1 प्राफेसर कॉलोनी, 1 राजीव आवास(लाल गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स) और 1 सिविल लाइन इलाकों से रहने वाले है। इन इलाकों को कन्टेनमेंट जोन ( Containment Zone ) भी घोषित किया जा सकता है। इसकी पुष्टि CMHO मीरा बघेल ने की है।

Chhattisgarh Coronavirus Update- आज के 71 मरीजों में रायपुर से 25, देखें उनकी लिस्ट

अभी तक राजधानी में 183 मामले सामने आ चुके है, जबकि 93 केसेस एक्टिव है। अभी तक राजधानी में 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इसके 1 दिन पहले भी राजधानी से 25 मामले सामने आए थे।

फ़िलहाल छत्तीसगढ़ में अभी तक कोरोना मरीजों की संख्या 1946 है, जिनमें से अभी तक 1202 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके है, जबकि 735 केस अभी भी एक्टिव है।

http://govtjobgallery.com/coronavirus-in-raipur-corona-explosion-in-raipur-40-new-corona-infected-found-simultaneously/

छत्तीसगढ़ समेत (Chhattisgarh Coronavirus Update) राजधानी में बढ़ते कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे है। इसी के साथ राजधानी में रोजाना किसी ना किसी इलाके को कन्टेंटमेंट जोन (Containment Zone in Raipur ) घोषित किया जा रहा है। हेल्थ डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के अनुसार फ़िलहाल रायपुर में 296 (Coronavirus in Raipur) एक्टिव केस है।