हैदराबाद। Corona Virus Vaccine India भारतीय कंपनी भारत बायोटेक ( Bharat Biotech ) ने कोविड-19 वैक्सीन कोवाक्सिन (covid 19 Vaccine COVAXIN) का जानवरों पर परीक्षण सफल रहने का ऐलान किया है। भारत बायोटेक ने कहा कि ट्रायल के रिजल्ट्स में लाइव वायरल चैलेंज मॉडल में वैक्सीन के सुरक्षित प्रभाव दिखाया गया है।

हैदराबाद स्थित फर्म ने ट्वीट किया, ‘भारत बायोटेक गर्व से COVAXIN के एनिमल स्टडी रिजल्ट्स जारी करता है। ये रिजल्ट्स लाइव वायरल चैलेंज मॉडल में वैक्सीन का असर दिखाते हैं।

भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने मकाका मुलाटा प्रजाति के खास तरह के बंदरों को वैक्‍सीन (covid 19 Vaccine COVAXIN) की डोज दी थी। कंपनी ने बीते दिनों ह्यूमन ट्रायल का पहला फेज पूरा किया और अब दूसरे दौर के लिए DCGI से अनुमति मांगी है। ऐसा माना जा रहा है कि कुछ ही दिनों सेकेंड ट्रायल भी शुरू हो जाएगा।

भारत बायोटेक ने पहले फेज में 12 शहरों में वैक्सीन के ट्रायल किए। इस दौरान इसमें 375 लोगों ने हिस्सा लिया। बता दें कि भारत में इस वक्त तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है। गुजरात की कंपनी जायडस कैडिला हेल्थ केयर लिमिटेड और सीरम इंस्टिट्यूट पूणे दूसरे दौर का क्लीनकल ट्रायल पहले ही शुरू कर चुकी है। सीरम इंस्टिट्यूट ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की तरफ से तैयार किए जा रहे वैक्सीन की ट्रायल भारत में कर रहा है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए 
हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।