Cowin Update: आपके वैक्सीन सर्टिफिकेट में हैं गलतियां, तो घर बैठे खुद करें सुधार, जाने तरीका
Cowin Update: आपके वैक्सीन सर्टिफिकेट में हैं गलतियां, तो घर बैठे खुद करें सुधार, जाने तरीका

नेशनल डेस्क। देश में रोजाना लाखों की संख्या में कोरोना के वैक्सीन दिये जा रहे हैं। इसके साथ ही टीका लगवानेवालों को इसका सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है। नौकरी ज्वायनिंग से लेकर यात्रा तक इस सर्टिफिकेट का होना जरुरी माना जाता है।

ऐसे में अगर सर्टिफिकेट बनवाते वक्त उसमें किसी तरह की गलती हो गई हो, जैसे लिंग, जन्म तारीख, नाम आदि। तो उसे सुधार कर नया सर्टिफिकेट लेना आसान नहीं होता। लोगों की इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने अब टीका लेनेवालों के लिए सर्टिफिकेट में खुद ही घर बैठे सुधार का ऑप्शन दे दिया है।

दरअसल सरकार ने कोविन पोर्टरल (Cowin) के लिए नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के बाद Cowin पर ही आप अपने वैक्सीन के सर्टिफिकेट में मौजूद किसी गलती को सुधार सकेंगे। यदि रजिस्ट्रेशन के दौरान नाम या जन्म तारीख में कोई गलती हो गई है तो आप Cowin पोर्टल पर लॉगिन करके उसमें सुधार कर सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विकास शील ने बुधवार को बताया कि उपयोगकर्ता कोविन वेबसाइट के जरिए यह सुधार कर सकते हैं।

ऐसे करें वैक्सीन सर्टिफिकेट में सुधार

  • सबसे पहले http://cowin.gov.in पर जाएं।
  • अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • अब उस आईडी को सेलेक्ट (मल्टीपल रजिस्ट्रेशन की स्थिति में) करें जिसमें सुधार करना है।
  • अब आपको आईडी के नीचे Raise an Issue का विकल्प दिखेगा।
  • Raise an Issue पर क्लिक करके आप लिंग, जन्म तारीख, नाम आदि में सुधार कर  सकते हैं।

गलती से भी सोशल मीडिया पर शेयर ना करें वैक्सीन सर्टिफिकेट

गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली संस्था साइबर दोस्त ने ट्वीट करके लोगों को इसके बारे में चेताया है। साइबर दोस्त ने ट्वीट करके कहा है कि कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट में नाम, उम्र और लिंग और अगले डोज की तारीख समेत कई जानकारियां शामिल होती हैं। इन जानकारियों को सोशल मीडिया पर शेयर करना आपको महंगा पड़ सकता है। आपकी इन जानकारियों का इस्तेमाल साइबर ठग आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं। इसलिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को सोशल मीडिया पर शेयर ना करें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net