रायपुर। CTET Exam Date 2020 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET Exam 2020) 31 जनवरी को आयोजित होगी। कोरोनावायरस ( Corona Virus ) संक्रमण के मद्देनजर परीक्षार्थियों के बीच शारीरिक दूरी बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में अब केवल रायपुर ही नहीं दुर्ग- भिलाई और बिलासपुर में भी परीक्षा आयोजित की जाएगी।

प्रदेश के करीब 4000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। सीटेट (CTET) के अधिकारियों के मुताबिक पहले यह परीक्षा पांच जुलाई 2020 को 112 शहरों में प्रस्तावित थी लेकिन परीक्षा प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई थी। अभ्यर्थियों को अब सात नवंबर से 16 नवंबर के बीच परीक्षा केंध बदलने का एक अवसर भी दिया गया है। छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग व भिलाई के प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों में बीएड प्रशिक्षत 4,000 भावी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होंगे।

135 शहरों में आयोजित होंगे CTET Exam 2020

शारीरिक दूरी और अन्य सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए अब 135 शहरों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। सूची में छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) के भिलाई/दुर्ग तथा बिलासपुर को जोड़ा गया है। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के कारण काफी अभ्यर्थियों ने अपना निवास स्थान बदल लिया है इसलिए वह केंद्र में बदलाव की अनुमति भी चाह रहे थे। सीबीएसई ने मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों को सात नवंबर से 16 नवंबर के बीच परीक्षा केंद्र बदलने का एक अवसर दिया है। सीबीएसई की कोशिश होगी कि अभ्यर्थियों को चुने गए चार शहरों में ही परीक्षा देने का अवसर मिल सके।

कोरोना ( Corona ) काल के दौरान आयोजित हो रही इस परीक्षा को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी पारदर्शी बोतल में अपने साथ सेनीटाइजर रख सकते हैं। इसके साथ ही मास्क पहनना भी अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। परीक्षा के लिए बैठक व्यवस्था भी इसी आधार पर तय की गई है। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर जारी की गई गाईड लाइन का पालन करते हुए यह परीक्षा ली जाएगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।