छत्तीसगढ़ में डराने लगा कोरोना से मौत का आंकड़ा, आज 11 संक्रमितों ने गवाई जान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत फिर डराने लगी है। आज भी प्रदेश में 11 लोगों की मौत हुई है, वहीं 5661 नये मरीज सामने आये हैं। आज प्रदेश में 5225 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं, वहीं एक्टिव मामले 31181 तक पहुंच गए हैं।

राजधानी में रायपुर कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है। आज भी राजधानी में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं, लेकिन दुर्ग में सबसे ज्यादा मौतें हुई है। रायपुर में आज 1789 नये मरीज मिले हैं, वहीं 1 मौत हुई है। वहीं, दुर्ग में 690 नये मरीज मिले हैं, जबकि 4 मौत हुई है।

राजनांदगांव में 222 नये मरीज और 1 मौत, धमतरी में 132, बलौदाबाजार में 102, महासमुद में 102, बिलासपुर में 331 मरीज और 2 मौत, रायगढ़ में 390, कोरबा में 196, जांजगीर में 294, मुंगेली में 181,सरगुजा में 122, बस्तर में 102, दंतेवाड़ा में 119, सुकमा में 105 और कांकेर में 133 नये मरीज मिले हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर