टीआरपी न्यूज/नई दिल्ली। खबर जो तस्वीर आप देख रहे हैं वो किसी फिल्म का सीन नहीं बल्कि दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प का सीन है।

दरअसल आज रोहिणी कोर्ट परिसर में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक वकील बिल्डिंग के ऊपर पहुंच गया।

आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए वकील खुदकुशी की कोशिश करने लगा।

काफी देर तक यह ड्रामा चला।

कुछ देर बाद उसे सुरक्षित उतार लिया गया। उधर, रोहिणी कोर्ट के बाहर भी एक वकील ने आत्मदाह की कोशिश की।

पेट्रोल डालकर खुदकुशी की कोशिश करने वाले वकील ने कहा कि वह आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं।

आपको बता दें कि पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प पर घमासान बुधवार को भी जारी है।

वकील हड़ताल पर हैं और दिल्ली के कोर्ट में प्रदर्शन कर रहे हैं।

हालत ऐसी है कि दिल्ली की पांच जिला अदालतों में वकीलों ने कामकाज ठप कर दिया है। गेट बंद हैं,

ऐसे में आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

खबर है कि वकील किसी को भी कोर्ट परिसर में जाने नहीं दे रहे हैं।

रोहिणी कोर्ट में एक वकील ने बिल्डिंग की छत पर चढ़कर खुदकुशी करने की भी कोशिश की है।

फिलहाल पटियाला हाउस कोर्ट, साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट, कड़कड़डूमा कोर्ट और तीस हजारी कोर्ट में वकील प्रदर्शन कर रहे हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।