Omicron Symptoms को लेकर न हों कन्फ्यूज, जानें किसे कोविड टेस्ट की जरूरत: एक्सपर्ट की राय

नई दिल्ली। ओमिक्रॉन वेरिएंट दुनियाभर के विशेषज्ञों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। अध्ययनों के मुताबिक कोरोना का यह वेरिएंट बेहद संक्रामक है, ऐसे में सभी लोगों के लिए इसका खतरा बना हुआ है। वैज्ञानिकों के मुताबिक सभी लोगों को इस वेरिएंट से बचाव को लेकर अलर्ट रहना चाहिए।

अध्ययनों में कोरोना के इस वैरिएंट के तमाम तरह के लक्षणों के बारे में पता चलता है। डेल्टा और ओमिक्रॉन के ज्यादातर लक्षण एक जैसे ही माने जा रहे हैं, हालांकि ओमिक्रॉन संक्रमण की स्थिति में कुछ लोगों में गले में खरोंच और रात में अधिक पसीना आने की समस्याओं के बारे में पता चलता है।

कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि लोगों में लक्षण होने के बावजूद भी कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। वहीं कुछ लोगों में ओमिक्रॉन के कारण गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी हो रही हैं। आखिर कोरोना का यह नया वेरिएंट किस तरह के लक्षण प्रकट करता है, कैसे जानें कि आप कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं? आइए आगे की स्लाइडों में इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

ज्यादातर लोगों में हल्के लक्षण

स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, मौजूदा समय में कोरोना के सामने आ रहे ज्यादातर मामले एसिम्टोमैटिक या हल्के से मध्यम लक्षण वाले हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं, चाहे वह ओमिक्रॉन हो या टीकाकरण।

हां, जिन लोगों में डेल्टा वेरिएंट के कारण संक्रमण हो रहा है, सिर्फ उन्हीं लोगों में पहले की ही तरह से गंभीर लक्षण वाले केस देखने को मिल रहे हैं। कुछ लोगों में लक्षण होने के बावजूद भी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। इसके लेकर लोगों में कन्फ्यूजन देखने को मिल रहा है।

कब कराना चाहिए जांच

नई गाइडलाइंस के मुताबिक यदि आपको सामान्य लक्षण, बुखार और ऑक्सीजन का स्तर स्थिर बना हुआ है तो सात दिनों का क्वारंटाइन जरूरी है। हालांकि यदि इन लक्षणों के साथ सांस फूलने की भी समस्या हो रही है तो इस बारे में चिकित्सकीय सहायता जरूरी हो जाता है।

अगर आपमें सर्दी, खांसी या बदन दर्द जैसे लक्षण हैं, लेकिन ऑक्सीजन का स्तर 94 से कम नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऑक्सीजन स्तर को पल्स-ऑक्सीमीटर के माध्यम से मापते रहें और आइसोलेशन में ही सभी नियमों का पालन करते रहें।

सामान्य लक्षणों पर जांच करना जरूरी नहीं

लक्षण होने के बावजूद रिपोर्ट निगेटिव आने के कई कारण हो सकते हैं, इसका एक प्रमुख कारण है कि कई लोग लक्षण दिखने के पहले दिन ही जांच करा लेते हैं। पहले दिन का परीक्षण नकारात्मक हो सकता है क्योंकि मानव शरीर में वायरस के बढ़ने में समय लगता है।

क्या है आईसीएमआर की गाइडलाइन

आईसीएमआर ने अपने हालिया रिपोर्ट में बताया, जिन लोगों में कोरोना के एसिम्टोमैटिक लक्षण हैं, जिनका होम आइसोलेशन का समय पूरा हो गया है या जिन्होंने हाल ही में अंतर-राज्यीय यात्रा की है, उनको आरटी-पीसीआर परीक्षण करने की आवश्यकता नहीं है।

इसके अलावा यदि आपमें कोरोना के लक्षण (खांसी, बुखार, गले में खराश, स्वाद और / या गंध की कमी, सांस फूलना और / या अन्य श्वसन लक्षण) हैं या हाल ही में विदेश यात्रा करके आए हैं, उन्हें आरटी-पीसीआर टेस्ट करा लेना चाहिए।