श्रीनगर। देशभर एक तरफ कोरोना का कहर वहीं दूसरी और आतंकियों का आतंक जारी है। दक्षिण कश्मीर के हांजिन, पुलवामा में वीरवार को आधी रात को उस समय गोलियों की आवाज गूंज उठी, जब सुरक्षाबलों को अपने ठिकाने की तरफ आते देख आतंकियों ने फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई के बाद यहां मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस बीच, कुलगाम के खुडवनी इलाके में भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है।
पुलवामा में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को चार आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है, जबकि जवाबी कार्रवाई में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। मारे गए आतंकियों में एक का शव तलाशी के दौरान मिला। सुरक्षा बलों का अभियान अभी जारी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…