सुकमा/बीजापुर। बस्तर संभाग के सुकमा व बीजापुर जिले की सीमा पर स्थित इरापल्ली गांव के पास नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा बटालियन के दो जवान शहीद हो गए और अन्य दो जवान जख्मी हो गए। मुठभेड़ में एक नक्सली भी मारा गया।

सांकेतिक तस्वीर

सीआरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि बस्तर डिविजन के बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा पर स्थित इरापल्ली गांव में सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे उस समय मुठभेड़ शुरू हुई, जब सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे थे। मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया और मौके से एक हथियार बरामद हुआ।

इस दौरान सीआरपीएफ की स्पेशल यूनिट कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट ऐक्शन (कोबरा की 204 बटालियन) के दो जवान भी शहीद हो गए। अधिकारी ने बताया कि इलाके में अभियान अब भी जारी है। सीआरपीएफ के दो घायल कर्मियों में एक उप-कमांडेंट शामिल हैं। घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया है और जंगल से घायल जवानों को निकालने का काम चल रहा है।

क्या है कोबरा बटालियन?

सीआरपीएफ की खास यूनिट कोबरा बटालियन की स्थापना मुख्य रूप से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए साल 2008 में की गई। इस यूनिट ने नक्सलियों के खिलाफ कई अहम ऑपरेशंस को अंजाम दिया है। अलग-अलग राज्यों में कोबरा बटालियन की ये यूनिट हैं- 201 बटालियन जगदलपुर (छत्तीसगढ़), 202 बटालियन कोरापुट (ओडिशा), 203 बटालियन सिंदरी, झारखंड, 204 बटालियन जगदलपुर (छत्तीसगढ़), 205 बटालियन मोकामाघाट (बिहार), 206 बटालियन गढ़चिरौली (महाराष्ट्र), 207 बटालियन दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल), 208 बटालियन प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), 209 बटालियन खूंटी (झारखंड), 210 बटालियन दलगांव (असम)।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।