रायपुर। घर में कहीं भी एलपीजी गैस (Lpg gas,), अल्कोहल (Alcohol) या फिर कोई दूसरी गैस लीक (Gas leak) होती है। तो घर के मालिक का मोबाइल (mobile) तत्काल बज उठेगा। उसको इस बात की भी सूचना मिल जाएगी कि आपके मकान के किस कोने में कौन सी गैस का रिसाव (Gas leak) हो रहा है। ऐसा एक मॉडल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिथौरा (Government Girls Higher Secondary School Pithora) की छात्रा पूजा सेठ ने बनाया है। इसका प्रदर्शन शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद की ओर से संभाग स्तरीय जवाहर लाल नेहरू विज्ञान मेले में किया गया। यहां हर किसी ने पूजा सेठ के मॉडल को खूब सराहा।

कैसे हुआ ये संभव:

दरअसल इसमें लगे हाईटेक सेंसर एलपीजी गैस या फिर अल्कोहल तथा कोई भी जहरीली गैस लीक होते ही उसकी सूचना मोबाइल के माध्यम से तत्काल घर के मालिक को भेज देते हैं। इससे बड़ी दुर्घटना को समय रहते रोका जा सकता है।

खेल-खेल में करें पढ़ाई:

तो वहीं इसी विद्यालय की प्राची पटनायक ने ऐसा मॉडल बनाया है,जो खेल-खेल में ही छात्रों को गणित व अन्य विषयों की शिक्षा देता है। इन बाल वैज्ञानिकों को रायपुर में 22 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा। रविवार को ये जानकारी विद्यालय के जानकार सूत्रों ने दी। इसमें खास बात ये रही कि इस कार्यक्रम में एनसीआरटी के डॉयरेक्टर पी.दयानंद, योगेश शिवहरे,महाविद्यालय की प्राचार्य जे. एक्का, विज्ञान प्रभारी डॉ प्रतिभा देवांगन मौजूद थे।

मॉडल तैयार करवाने में इनका रहा सहयोग:

इस मॉडल को तैयार करवाने में अनुसंधान केंद्र गड़बेड़ा, पिथौरा के वैज्ञानिक गौरव चंद्राकर, अमृतलाल पटेल व्याख्याता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिथौरा का विशेष योगदान रहा।

सूरजपुर में विज्ञान मेला 25 से :

इस दोनों नवीनतम मॉडल को संभाग स्तरीय विज्ञान मेले रायपुर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर होने वाले विज्ञान मेला के लिए किया गया है। इसका आयोजन 25 से 28 सितंबर तक सूरजपुर में होगा।
जहां इस मॉडल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले विज्ञान मेले के लिए चयनित किया जाएगा।

22 को रायपुर में होगा इनका सम्मान:

अनुसंधान केंद्र गड़बेड़ा में कार्यरत बाल वैज्ञानिक हासिनी पटेल सरस्वती शिशु मंदिर पिथौरा स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए नवीनतम मॉडल हाईटेक डस्टबिन और बाल वैज्ञानिक पुष्पराज बरिहा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किशनपुर, पिथौरा स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए चित्रकला में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। इसके लिए इन सभी बाल वैज्ञानिकों को 22 सितंबर को राष्ट्रीय सेमिनार सम्मान समारोह रायपुर में सम्मानित किया जाएगा।

इन्होंने जताई खुशी:

इस उपलब्धि के लिए के. के. ठाकुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी पिथौरा, आसाराम बरिहा प्राचार्य शासकीय कन्या शाला पिथौरा, खगेश्वर डडसेना संकुल समन्वयक पिथौरा, रवि लाल पंडा प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किशनपुर, नंदूराम निर्मलकर प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर पिथौरा और रमेश प्रजापति व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गड़बेड़ा ने चयनित सभी विद्यालय परिवार ने चयनित बच्चों की उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।