बंगाल में बवाल: पूर्वी मिदनापुर में फायरिंग, दो सुरक्षाकर्मी घायल, भाजपा कार्यकर्ताओं पर बूथ में घुसने का आरोप
बंगाल में बवाल: पूर्वी मिदनापुर में फायरिंग, दो सुरक्षाकर्मी घायल, भाजपा कार्यकर्ताओं पर बूथ में घुसने का आरोप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत पांच जिलों की 30 सीटों के लिए मतदान जारी है। मतदान शुरू होने के दो घंटे बाद ही हिंसक झड़पों की खबरें आनी शुरू हो गई हैं। पूर्वी मिदनापुर में एक मतदान केंद्र पर फायरिंग हुई, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं।

पूर्वी मिदनापुर के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के सत्सतामल में शनिवार सुबह मतदान शुरू होने से पहले गोलीबारी हुई, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि टीएमसी से जुड़े लोग अरगोला पंचायत क्षेत्र में लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं।

सुबह 11 बजे तक 16.41 फीसदी मतदान

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 30 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक 7.72 फीसदी मतदान हुआ। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और ममता बनर्जी ने लोगों से रिकॉर्ड मतदान की अपील की है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…