Gold Price Today
Gold Price Today

टीआरपी डेस्क। रुपए में गिरावट के बीच बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (Gold rate today) और चांदी की कीमत में उछाल (Silver rate today) दर्ज किया गया। सोने की कीमत में 112 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत में 126 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी आई है। तेजी के बाद आज सर्राफा बाजार में सोने का भाव 44174 रुपए पर और चांदी का भाव 66236 रुपए पर पहुंच गया। इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमत पर दबाव दिख रहा है।

पाकिस्तान में क्या है सोने का भाव (Gold rate in Pakistan)

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को बुलियन मार्केट में 24 कैरेट सोने (Pakistan Gold rate) का भाव 1 लाख 3000 रुपए प्रति तोला था। 1 तोला में 11.66 ग्राम होता है, उसी तरह 24 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना 88305 रुपए प्रति दस ग्राम और 22 कैरेट वाला 80947 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। चांदी 1320 रुपए प्रति तोला और 1131 रुपए प्रति दस ग्राम थी। इंटरनेशनल मार्केट में सोना आज 7 डॉलर की गिरावट (-0.41%) के साथ 1,709.90 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर और चांदी 0.36 डॉलर की गिरावट (-1.39%) के साथ 25.82 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी।

MCX पर सोने और चांदी का भाव

डमेस्टिक मार्केट में भी सोना और चांदी की कीमत पर दबाव दिख रहा है। MCX पर शाम को 4.25 बजे अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 137 रुपए की गिरावट के साथ 44720 रुपए प्रति दस ग्राम और जून डिलिवरी वाला सोना 104 रुपए की गिरावट के साथ 45004 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। उसी तरह मई डिलिवरी वाली चांदी इस समय 589 रुपए की गिरावट के साथ 66891 रुपए और जुलाई डिलिवरी वाली चांदी 491 रुपए की गिरावट के साथ 67975 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी।

ऑल टाइम हाई से 20 फीसदी सस्ता हुआ सोना

सोने की कीमत अगस्त 2020 के ऑल टाइम हाई (56200) से करीब 20 फीसदी सस्ता हो चुका है। केवल साल 2021 में सोना उच्च स्तर से 5000 रुपए के करीब सस्ता हो चुका है। समर वेडिंग सीजन नजदीक आ गया है। 14 मई को अक्षय तृतिया भी है। उससे पहले सोने की कीमत में आई गिरावट से खरीदारों के पास शानदार मौका है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…