लिखित शिकायत नहीं तो फिर गिरफ्तारी नहीं, पुलिस ने भाजपा नेताओं को लौटाया वापस
लिखित शिकायत नहीं तो फिर गिरफ्तारी नहीं, पुलिस ने भाजपा नेताओं को लौटाया वापस

रायपुर। राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में भाजपा नेताओं ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस थानों में धरना प्रदर्शन किया। रायपुर के सिविल लाइन थाने में बृजमोहन अग्रवाल और अन्य नेताओं ने टूलकिट मामले में खुद को भी दोषी बताते हुए पुलिस को गिरफ्तार करने को कहा, मगर पुलिस ने इनके खिलाफ कोई भी लिखित शिकायत नहीं होने की बात कहते हुए गिरफ्तारी से इंकार कर दिया।

पार्टी के प्रमुख नेताओ ने थानों में दिया धरना

प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में 5 – 5 भाजपा नेताओं ने शहर के प्रमुख थानों में पहुंचकर टूलकिट मामले में केवल 02 भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने पर अपना विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की। इसके बाद भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के कथित टूलकिट को खुद भी ट्वीट करना बताया, और कहा कि ऐसे में उन्हें भी गिरफ्तार किया जाये। लगभग दो घंटे के शोर गुल के बाद पुलिस ने नेताओं से कहा कि उनकी गिरफ्तारी नही की जा सकती क्योकि उनके खिलाफ कोई भी एफआईआर नहीं है।

भाजपा के प्रमुख नेताओं में पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर ने धमतरी के कोतवाली में तो राजयसभा संसद रामविचार नेताम ने महासमुंद में थाना परिसर में धरना दिया।

देखें तस्वीरें

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net