हनुमान छाप सिक्के के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ाया, अमीर बनने का देते थे झांसा
image source : google

महासमुंद। यहां की खल्लारी पुलिस ने अन्तर्राजीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो चमत्कारी सिक्क़े की मदद से अमीर बनने का प्रलोभन देते थे। आरोपी हनुमान छाप सिक्के से अमीर बनने और रुपये झरन कराने की बात कह कर लोगो को शिकार बनाने की फिराक मे थे। पुलिस ने इस मामले मे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियो से 2 नग ईस्ट इंडिया कंपनी के हनुमान छाप सिक्के, एक कार और 2 मोटर साइकिल, 5 मोबाइल जब्त किया है।

यह भी पढ़े: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत ने महासमुंद में ली बैठक, पार्टी की रणनीति पर कार्यकर्ताओं से की चर्चा

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि ईमलीभाटा निवासी एक शख्स से शिकायत मिली थी कि उड़ीसा निवासी सुरेशन सहित अन्य चार व्यक्ति दो-चार बार महासमुंद आकर पुराने हनुमान छाप सिक्के को चमत्कारी बताते हुए रातों -रात अमीर बनाने का झांसा दे रहे है और उसे बेचने से पांच से दस लाख रुपए मिलने की बात कहते हुए ग्राम पचेडा के जंगल में पैसे लेकर आने को कहा है ।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में पकड़ी गई गांजे की अब तक की सबसे बड़ी खेप, महासमुंद पुलिस ने ट्रक से बरामद किया 2.20 करोड़ का गांजा

सूचना पर साईबर सेल व खल्लारी थाना की टीम ने जब जंगल पहुंचकर देखा तो कुछ लोग कार और बाइक पर बैठे इंतजार कर रहे थे । पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर नवापारा उड़ीसा निवासी सुरेश दरिया (45 ),बरबसपुर महासमुंद निवासी विष्णु चंद्राकर (51 ) चंदखुरी थाना मंदिर हसौद रायपुर निवासी टीकम सिंह ठाकुर (39) मंदिर हसौद निवासी जितेंद्र पाल (38 ) और बुंदेली थाना तेंदू कोना निवासी बेदराम (42 ) को पकड़ा।

इस तरह देते थे झांसा

तलाशी लेने से इनके पास से दो नग पुराना हनुमान छाप सिक्का व चावल, ब्लेड आदि मिला। इसके संबंध में पूछताछ करने पर एसपी ने बताया कि यह लोग सुई, ब्लेड व चावल को अपनी तरफ खींचने का रहस्य बताकर लोगों से ठगी करते हैं । पुलिस पांचों आरोपियों के खिलाफ धारा 420 ,511 ,34 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है ।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर