Indian Railways
Image Source : Google

टीआरपी डेस्क। भारतीय रेलवे ने 22 जुलाई 2021 को 53 ट्रेनों का या तो रूट बदल दिया है या फिर उन्‍हें Partially Cancel कर दिया है। इन ट्रेनों में 00107 DVL-MFP KISAN PEXP SPL, 04601 PTK-JDNX PASSANGER, 06225 MYS-TLGP UR EXP SPL, 08428 PURI-ANGL EXP SPECIAL, 00108 MFP-MMR KISAN PEXP, 02444 JU DEE SF EXP, 02838 PURI-HWH FESTIVAL SPL जैसी ट्रेनें शामिल हैं।

यह भी पढ़े: भारतीय रेलवे ने इन 10 ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़े: कोरोना गाइडलाइन के साथ भारतीय रेलवे ने शुरू की 39 ट्रेनें, देखें लिस्ट

यह भी पढ़े: भारतीय रेलवे ने इन 4 ट्रेनों को किया रद्द, 24 स्पेशल ट्रेनों के रूट में बदलाव, देखें लिस्ट

कोरोना महामारी के दौरान यात्रियों की सहूलियत के लिए कुछ Special Train चलाई गई हैं। हालांकि बीते साल मार्च से ही रेलवे ने नियमित ट्रेनों का संचालन बंद कर रखा है। वैसे सामान्‍य दिनों में Indian Railways रोजाना करीब 12,600 ट्रेनें चलाता था। इसमें 2 करोड़ से ज्‍यादा यात्री सफर करते थे।

यह भी पढ़े: Indian Railway: भारतीय रेलवे ने शुरू की कई स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

यह भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री गोयल बोले- इतिहास कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारतीय रेलवे के योगदान को हमेशा रखेगा याद

वहीं भारतीय रेलवे समय-समय पर पटरियों और दूसरे मरम्‍मती कामों के कारण कई बार ट्रैफिक ब्लॉक करता है। जिससे ट्रेनों की आवाजाही बेहतर होती है। इसके लिए कुछ ट्रेनों को कैंसिल या उनका रूट बदलना पड़ता है। कभी कभार मरम्‍मती काम के कारण Train Time भी बदला जाता है। इन Train के बारे में रेलवे अपनी ट्रेन इनक्‍वायरी की वेबसाइट पर Cancel Train List भी जारी करता है।

इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होती है। वह समय रहते अपनी यात्रा में फेर बदल कर सकते हैं। Indian railways के इनक्‍वायरी नंबर 139 सर्विस पर SMS कर भी ट्रेनों का स्‍टेटस जाने सकते हैं। जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनका टिकट रद्द कर पूरा रिफंड ले सकते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर