JEE Main 2021
image source : google

टीआरपी डेस्क। JEE Main परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। जॉइंट एंट्रेंस बोर्ड ने बुधवार को इस परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। बोर्ड के मुताबिक यह परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित होगी। वहीं जेईई मेन का रिजल्ट 14 अगस्त तक घोषित कर दिया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण पिछले दिनों इस परीक्षा को पोस्टपोन करने का फैसला लिया गया था। लंबे समय से इस परीक्षा के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श चल रहा था।

यह भी पढ़े: एम्स ने बताए 3 मंत्र, इससे आपको छू भी नहीं सकती कोरोना की तीसरी लहर

जेईई बोर्ड ( JEE Board ) के आंकड़ों के मुताबिक इस बार 92,695 छात्र देश के 174 केंद्रों पर आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा में शामिल होंगे। जॉइंट एंट्रेंस बोर्ड के मुताबिक रिजल्ट घोषित होने के बाद तीन चरणों में कैंडिडेट्स की काउंसलिंग पूरी की जाएगी। काउंसलिंग की प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरी करने का प्लान है। लंबे समय से छात्र इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए होने वाली इस परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार बोर्ड ने परीक्षा का लेकर फैसला ले लिया है।

यह भी पढ़े: Antivirus software निर्माता John McAfee का निधन, स्पेन की जेल में मृत पाए गए

हालांकि पहले यह परीक्षा अप्रैल में आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन के कारण इस परीक्षा को पोस्टपोन करने का फैसला लिया गया था। कोरोना के खतरे के कारण जेईई, नीट समेत कई प्रवेश परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। सरकार ने यह फैसला छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया था। कोरोना की वजह से तमाम केंद्रीय और राज्यों को बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर