जानें कौन है यह भारत की ' अफसर बिटिया स्नेहा ', जिसने यूएन में इमरान की बखिया उधेड़ दी, गिना दिए पाक के पाप

नई दिल्ली। यूएन जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर राग अलापने वाले पाकिस्तान को जवाब देते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने पाक पीएम इमरान खान की बखिया उधेड़ दी।

आइए जानते हैं कौन है यह भारत की ‘अफसर बिटिया स्नेहा’ जिसके खरे से जवाब से पाकिस्तान की विश्व मीडिया के सामने जमकर किरकिरी हो गई।

यह भी पढ़ें

मोदी के संबोधन के पहले भारत ने UN में पाकिस्तान को जमकर धोया- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख ‘भारत का अभिन्न और अभिवाज्य हिस्सा थे, हैं और हमेशा रहेंगे

2012 बैच की आईएफएस हैं स्नेहा दुबे

इस बार इमरान खान को करारा जवाब देने वालीं भारत की बेटी का नाम है स्नेहा दुबे। स्नेहा दुबे 2012 बैच की आईएफएस ( भारतीय विदेश सेवा) अधिकारी हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गोवा से की है। इसके बाद उन्होंने पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज में अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की और अंत में दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से एमफिल किया।

12 साल की उम्र में ही भारतीय विदेश सेवा में अफसर बनने का देखने लगी थी सपना

स्नेहा जब 12 वर्ष की थीं, तभी से वह भारतीय विदेश सेवा में शामिल होना चाहती थीं और वर्ष 2011 में अपने पहले प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा पास कर गईं। घूमने-फिरने की शौकीन स्नेहा का मानना है कि आईएफएस ऑफिसर बनने से उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का बेहतरीन मौका मिला है। स्नेहा अपने परिवार में सरकारी सेवाओं में शामिल होने वाली पहली हैं। उनके पिता एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं जबकि उनकी मां एक स्कूल टीचर हैं।

विदेश मंत्रालय में हुई थी पहली नियुक्ति

विदेश सेवा के लिए चुने जाने के बाद स्नेहा दुबे की पहली नियुक्ति विदेश मंत्रालय में हुई थी। फिर अगस्त 2014 में उन्हें मैड्रिड स्थित भारतीय दूतावास भेज दिया गया। स्नेहा वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र में भारत की पहली सचिव हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर