नई दिल्ली। (Corona in India) देश में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे से सक्रिय मामलों में एक पखवाड़े से गिरावट जारी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक 17 अक्टूबर को अमेरिका में बीते 24 घंटों में 63,044 नए मामले सामने आए जो दुनिया मे सबसे ज़्यादा हैं।

एक माह पहले 10 लाख से उपर थे भारत में सक्रिय मामले

करीब एक माह पहले भारत में सक्रिय मामले 10 लाख से उपर थे। उसके बाद से इनमें गिरावट का दौर जारी है। वहीं कोरोना को मात देने वालों की दर 88 प्रतिशत के पास पहुंच गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 61,871 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 74,94,551 हो गयी। वहीं, अब तक 65,97,209 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जिसके साथ ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर 88.03 फीसदी हो गई है।

पिछले 24 घंटों के भीतर 1,033 संक्रमित व्यक्तियों की मौत के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या 1,14,031 हो गयी। रविवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या आठ लाख से कम बनी रही।

देश में कोविड-19 मरीजों की मृत्यु दर 1.52 फीसदी

देश में कोविड-19 मरीजों की मृत्यु दर 1.52 फीसदी है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ( आईसीएमआर ) के अनुसार 17 अक्टूबर तक कुल 9,42,24,190 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से 9,70,173 नमूनों की जांच शनिवार को की गई। दुनियाभर के कोरोना वायरस संबंधी आंकड़ों को प्रस्तुत करने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक कोविड-19 के सर्वाधिक मामले तथा इलाज करवा रहे सर्वाधिक मरीज अमेरिका में हैं। इस संबंध में भारत दूसरे नंबर पर है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।