LPG Cylinder Price: LPG स‍िलेंडर की कीमत में लगातार पांचवी बार हुई कटौती, जानें क्या है रेट…
LPG Cylinder Price: LPG स‍िलेंडर की कीमत में लगातार पांचवी बार हुई कटौती, जानें क्या है रेट…

टीआरपी डेस्क। बढ़ती महंगाई के इस दौर में आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा है। आज से रसोई गैस की कीमतों में इजाफा हो गया है। इस महीने देश की ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले LPG रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 25.50 रुपये का इजाफा किया है। वहीं 19 किलोग्राम के सिलिंडर में 76 रुपये का इजाफा किया गया है।

यह भी पढ़े: महंगाई: अमूल दूध की कीमतों में इजाफा, एक जुलाई से लागू होगी नई कीमत

कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और पेट्रोलिम उत्पादों के दाम तेजी से बढ़ रहे है। भारत अपनी जरुरत का 80 फीसदी कच्चा तेल विदेशों से खरीदता है। यह कीमतें बाजार से जुड़ी हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम में वृद्धि होने पर घरेलू बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ जाते हैं।

14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी LPG सिलिंडर 834.50 रुपये

बता दें, तेल कंपनियां हर महीने LPG सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती हैं। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है। दिल्ली में जहां 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी LPG सिलिंडर 809 रुपये से बढ़कर 834.50 रुपये का हो गया है। वहीं कोलकाता में इसका दाम 835.50 रुपये से बढ़कर 861 रुपये का हो गया है। इसके अलावा मुंबई में यह 809 रुपये से बढ़कर 834 रुपये और चेन्नई में 825 रुपये से बढ़कर 850 रुपये का हो गया है।

यह भी पढ़े: बड़ी खबर- छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी सीनियर IPS के घर छापा, ADGP जीपी सिंह के ठिकानों पर ACB की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला LPG सिलिंडर पिछले महीने के 1473.50 रुपये के मुकाबले 1550 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 1544.50 रुपये से बढ़कर 1651.5 रुपये, मुंबई में 1422.50 रुपये से बढ़कर 1507 रुपये और चेन्नई में यह 1603.00 रुपये से बढ़कर 1687.5 रुपये का हो गया है।

इसके पहले जून महीने के दौरान 14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। तेल कंपनियों ने अप्रैल महीने में 14.2 किलोग्राम रसोई गैस की कीमतों में 10 रुपये की कटौती की थी। मई में इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था। हालांकि, 19.2 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमत में 123 रुपये का इजाफा हुआ था।

यह भी पढ़े: UPSC : राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा-1 का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

दिल्ली में इस साल जनवरी में एलपीजी सिलिंडर का दाम 694 रुपये था। जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलिंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम दोबारा बढ़कर 769 रुपये हुआ। इसके बाद 25 फरवरी को LPG सिलिंडर की कीमत 794 रुपये कर दी गई। मार्च में इसका प्राइस 819 रुपये कर दिया गया था।

हर महीने बदलती है गैस सिलिंडरों की कीमत 

मौजूदा समय में सरकार कुछ ग्राहकों को एक वर्ष में 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है। अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलिंडर लेना चाहते है, तो वे उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदते हैं। गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं।

यह भी पढ़े: भारतनेट के लिए 19401 करोड़ मंजूर, जानिए इससे कितने राज्यों के गांवों तक पहुंचेगा इंटरनेट

इसी वजह से LPG सिलेंडर की सब्सिडी की रकम में भी हर महीने बदलाव होता है। जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव बढ़ते हैं तो सरकार अधिक सब्सिडी देती है और जब दरें नीचे आती हैं तो सब्सिडी में कटौती की जाती है। टैक्स नियमों के अनुसार रसोई गैस पर माल एवं सेवाकर (जीएसटी) की गणना ईंधन के बाजार मूल्य पर ही तय की जाती है

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर