यहां 15 दिन में कुल 117 स्कूली छात्र हुए संक्रमित... कुछ शिक्षकों की रिपोर्ट भी आई कोरोना पॉजिटिव

टीआरपी डेस्क। कोरोना काल में स्कूल खुलने के बीच छत्तीसगढ़ में बच्चों के संक्रमित होने का आंकड़ा बढ़ने लगा है। मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर के 3 स्कूलों में 11 बच्चे संक्रमित मिले हैं। बच्चों के संक्रमित मिलते ही अब स्कूलों में सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं बच्चों के कांटेक्ट में आए लोगों की भी ट्रेसिंग हो रही है।

साथ ही कलेक्टर ने स्कूलों को 7 दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि प्रदेश में 7 दिन के दौरान 43 छात्र-छात्राएं पॉजिटिव मिल चुके हैं।

इन स्कूलों में बच्चे मिले संक्रमित

बिरगहनी स्थित हाई स्कूल में 6, बलौदा के सरस्वती शिशु मंदिर में 2 और उच्चभट्‌टी ग्राम के मिडिल स्कूल में 3 बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी मिली है। बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर उनकी जांच कराई गई जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।

अब कलेक्टर ने बच्चों के संपर्क में आए सभी छात्रों, पैरेंट्स और शिक्षकों की भी जांच के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। स्कूलों पर निगरानी रखने के साथ बच्चों में लक्षण दिखाई देने पर प्रवेश नहीं देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में 100% वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाने के निर्देश जारी किया गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से स्कूल खुल चुके है। स्कूल खुलने के साथ ही पिछले 7 दिनों में ही प्रदेश के स्कूलों में 43 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल चुकी है। अभी तक कोरबा, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर, दुर्ग जिले के स्कूलों में बच्चे संक्रमित मिल रहे थे। अब जांजगीर में भी मिले हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर