Nurse suffering from the mentality of untouchability refused to cut the cord of the child, the health department suspended
छुआछूत की मानसिकता से ग्रसित नर्स ने बच्चे की नाल काटने से किया इंकार, स्वास्थ्य विभाग ने किया निलंबित

बलरामपुर। जिले में पंडो जनजाति की महिला के साथ महादेवपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में छुआछूत का मामला सामने आया है, जहां प्रसव के बाद महिला के बच्चे का नाल काटने से नर्स ने इसलिए इंकार कर दिया क्योंकि उसे दोबारा नहाना पड़ता। स्वास्थ्य विभाग ने नर्स की इस तरह की लापरवाही बरतने के मामले में अनीता मरावी को निलंबित कर दिया गया है।

मामला रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत महादेव पूर्व उप स्वास्थ्य केंद्र का है। यहां विशेष संरक्षित जनजाति पंडो की एक महिला को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। जहां बिना नाल कटवाए घर वापस लौटने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग जिसके बाद जल्दबाजी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त महिला व नवजात बच्चे को रामानुजगंज स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और इलाज की समुचित व्यवस्था की गई थी।

Nurse suffering from the mentality of untouchability refused to cut the cord of the child, the health department suspended
छुआछूत की मानसिकता से ग्रसित नर्स ने बच्चे की नाल काटने से किया इंकार, स्वास्थ्य विभाग ने किया निलंबित

घंटों करते रहे इंतजार

प्रसूता मानकुंवर के बच्चे की नाल काटने से नर्स ने यह कहते हुए इंकार कर कि मैं अभी नहाकर ड्यूटी पर आई हूं, और नाल काटने के बाद दोबारा नहाना पड़ेगा. प्रसूता के परिजन करीबन दो घंटे अस्पताल में नाल काटे जाने का इंतजार करते रहे, आखिर में कोई कार्रवाई नहीं होते देख बिना नाल कटवाए ही प्रसूता के साथ परिजन गांव वापस आ गए।

ग्रामीणों ने बयां किया दर्द

गांव में परिजनों ने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से अपनी पीड़ा बयां कि जिसकी जानकारी उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी। जिसके बाद मामले में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी कैलाश केवट ने बताया कि ऐसी घटनाएं अमानवीय हैं और शासन प्रशासन ऐसी घटनाओं को बिल्कुल भी प्रश्रय नहीं देता है और ऐसी कृत्य करने वाली नर्स को निलंबित कर दिया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर