बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में फूटा ओमिक्रॉन बम, 2 बच्चे समेत 13 लोगों में संक्रमण की हुई पुष्टि
बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में फूटा ओमिक्रॉन बम, 2 बच्चे समेत 13 लोगों में संक्रमण की हुई पुष्टि

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ओमिक्रॉन वैरिएंट डराने लगा है। इसी बीच प्रदेश में ओमिक्रॉन के 13 नए मरीजों की पृष्टि हुई हैं। जिसमे 2 बच्चे भी शामिल है।

गौरतलब है कि रायपुर और दुर्ग में 3-3, नांदगांव के 7 मरीज हैं। राज्य में ओमिक्रॉन से अब तक 21 लोग संक्रमित हो चुके हैं। बता दें जिन दो बच्चो में ओमिक्रॉन की पृष्टि हुई है उनकी उम्र 13 और 17 साल की है। वहीं जिन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है उनकी कोई ट्रेवेल हिस्ट्री नहीं है। वे विदेश से आए किसी व्यक्ति या परिवार के भी संपर्क में नहीं आए थे।

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 54 हजार 600 सैंपल कलेक्ट किए। इस दौरान 5 हजार 625 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इस मान से संक्रमण दर 10.30% रहा। यानी 100 लोगों की जांच में करीब 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे एक दिन पहले यानी 18 जनवरी को संक्रमण दर 11.17% थी। वहीं 17 जनवरी को छत्तीसगढ़ की औसत संक्रमण दर 12.02% थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net