15 मरीजों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, गांव में शिविर लगाकर किया जा रहा उपचार दूषित पानी पीने से डायरिया फैला है

धमतरी। जिला मुख्यालय से लगा ग्राम अर्जुनी डायरिया के प्रकोप से थर्रा उठा है। गांव के 50 से भी अधिक लोग उल्टी-दस्त से बेहाल हैं, जिनमें से 15 लोगों को जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। वहीं गांव में भी स्वास्थ्य अमला शिविर लगाया है।

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पानी टंकी के पास पाइप लाइन में लीकेज होने से दूषित पानी के मिल जाने से डायरिया फैला है। मामले की जानकारी लगते ही प्रशासन अलर्ट हुआ और पाइप लाइन की मरम्मत की गई।

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने

रेवती सोनवानी (21 वर्ष),

भानबती बाई (60 वर्ष),

केजा बाई (70 वर्ष),

आरती बाई (30 वर्ष),

अमरीका यादव (42 वर्ष),

शांति बाई (40 वर्ष),

तमन्ना बंजारे (10 वर्ष),

रामलाल (32 वर्ष),

सीता यादव (46 वर्ष),

दुष्यंत सोनवानी (40 वर्ष),

कविता सोनवानी (45 वर्ष),

गीता यादव (40 वर्ष),

प्रदीप सोनवानी (20 वर्ष),

संतोष यादव (45 वर्ष),

नरेंद्र सोनवानी (35 वर्ष) समेत कुल 15 मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सामान्य पीडि़तों का गांव में ही शिविर लगाकर उपचार किया जा रहा है। इस संबंध में सीएमएचओ डीके तुर्रे का कहना है कि गांव में करीब 45 लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत थी, जिनका त्वरित उपचार शुरू कर दिया गया है।

अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। गांव में कैम्प लगाने के साथ ही घर-घर जाकर दवाइयों का वितरण किया गया है। विभाग के द्वारा स्थिति पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।