PM Kisan: अगर आपने की है ये गलती तो नहीं आएंगे 9वीं किस्त के 2000 रुपये, इस तरह करें सुधार
PM Kisan: अगर आपने की है ये गलती तो नहीं आएंगे 9वीं किस्त के 2000 रुपये, इस तरह करें सुधार

नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा लेने वाले किसानों के लिए यह खबर काम की है। बता दें केंद्र सरकार की ओर से किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

जिसका 9वीं किस्त अगस्त महीने में जारी किया जा सकता है। इससे पहले ग्राहकों को बता दें अगर आपने एक गलती कर दी तो 9वीं किस्त के 2000 रुपये आपके खाते में नहीं आएंगे। बता दें इस स्कीम में पैसे सीधे किसानों के खाते में क्रेडिट किए जाते हैं। सरकार ने अब तक 8 किस्तों का पैसा किसानों के खाते में भेज दिया है।

इस लिए आप आज ही अपना स्टेटस चेक कर लें कि आपके खाते में पैसा आएगा या फिर नहीं। अगर आपने कोई भी गलती की है तो उसको जल्द सुधार कर ले।

ग्राहक ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम-

  • आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना है। होमपेज पर
  • आपको Farmers Corner के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आप Get Report पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

बैंक डिटेल्स और डॉक्यूमेंट अधूरा होने पार नहीं आएगा क़िस्त

अगर आपको अप्रैल-जुलाई की 8वीं किस्त आपके खाते में नहीं आई है तो हो सकता है 9वीं किस्त का पैसा आपको न मिले। बता दें अगर आपका कोई डॉक्यूमेंट अधूरा होगा या फिर आपकी बैंक डिटेल्स और आधार की डिटेल्स मैच नहीं करेंगी तो भी आपके खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं किया जाएगा।

कई बार देखा जाता है कि लोग अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर भरने में गलती कर जाते हैं, जिसकी वजह से उनकी किस्तें अटक जाती है। ये गलती अगर आपसे भी हुई है तो आप घर बैठे ही इसमें सुधार कर सकते हैं।

इस तरह सुधारें गलती

  • पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • इसके फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आधार नंबर डालकर कैप्चा कोड भरें और सबमिट कर दें।
  • अगर आपके नाम में कोई गलती दिखती है तो आप इसे इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं।
  • अगर कोई दूसरी गलती है तो अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें।
  • Helpdesk ऑप्शन के जरिए आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर डालने के बाद जो भी गलतियां हैं, उन्हें सुधार सकते हैं।
  • आधार नंबर में सुधार, स्पेलिंग में गलती जैसी कई गलतियों को आप ठीक कर सकते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net