मां बम्लेश्वरी मंदिर के रोप-वे की ट्रॉली टूटी, कर्मचारी की मौत
मां बम्लेश्वरी मंदिर के रोप-वे की ट्रॉली टूटी, कर्मचारी की मौत

राजनांदगांव। प्रदेश के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में बीती शाम मंदिर के पहाड़ के लिए संचालित आधुनिक रोप-वे की एक गुड्स ट्राली टूट कर नीचे गिरने से एक कर्मचारी की मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मंदिर में बुधवार शाम करीब सवा 7 बजे रोप-वे की गुड्स ट्रॉली से कंट्रक्शन का सामान नीचे से ऊपर भेजा जा रहा था। उसी ट्राली में ट्रस्ट का कर्मचारी गोपी पडोती (27) बैठकर नीचे आ रहे थे। अभी थोड़ा नीचे पहुंची ही थी कि करीब 60 फीट की ऊंचाई पर ट्रॉली अचानक टूट कर चट्टान पर जा गिरी।

SDM अविनाश भोई ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गुड्स ट्रॉली में उतरते समय यह हादसा हुआ है। इसकी जांच की जा रही है।

ट्रस्ट के दूसरे कर्मचारी चट्टान पर उतरे और गोपी की तलाश शुरू की। अंधेरा होने के चलते एक घंटे बाद गोपी गम्भीर हालत में मिला। उसे सीढ़ी के रास्ते स्ट्रेचर से नीचे लेकर आए और एम्बुलेंस से अस्पताल ले गए। वहां उपचार के दौरान कुछ घंटे बाद गोपी की मौत हो गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…