रेत घाट
बिलासपुर के बिलासा ताल रेत घाट में मुंशी की निर्मम हत्या

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कोनी क्षेत्र के बिलासा ताल के सामने रेत घाट के पास मुंशी का काम करने वाले युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवक के सिर को पत्थर से कुचलकर बुरी तरह हमला किया गया. युवक की लाश मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आशंका जताई जा रही है कि रेत माफियाओं से विवाद के बाद मुंशी की हत्या हुई होगी। कोनी पुलिस के अनुसार मूलत: बिहार का रहने वाला सत्येंद्र सिंह (40) सरकंडा के लक्ष्मी निवास में रहता था। वह बिलासा ताल व आसपास के रेत घाट में मुंशी का काम करता था।

युवक की खून से लथपथ लाश मिली

वह रात में रेत चोरी कर परिवहन करने वालों की देखरेख करता था। शुक्रवार की रात वह ड्यूटी पर था। इस बीच शनिवार की सुबह कोनी पुलिस को सूचना मिली कि बिलासा ताल स्थित रेत घाट के पास युवक की खून से लथपथ लाश मिली है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस बीच एडिशनल एसपी सिटी उमेश कश्यप, सीएसपी निमिषा पांडेय के साथ ही टीआइ रविंद्र यादव भी वहां पहुंच गए। पूछताछ के दौरान मृतक के शव की पहचान की गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तत्कालीक विवाद के बाद युवक पर पत्थर से हमला कर वारदात को अंजाम दिया गया है।

रेत माफियाओं से विवाद के चलते हत्या की आशंका

पुलिस के अनुसार घटना तड़के तीन से पांच बजे के बीच की बताई जा रही है। जांच में जुटी पुलिस ने आसपास के चार-पांच संदेहियों को पूछताछ के लिए पकड़ लिया है। हालाकि, अभी तक हत्यारों व हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस को शक है कि रेत माफियाओं से विवाद के चलते उसकी हत्या हुई होगी। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि, मुंशी का काम करने वाले युवक को रात में रेत चोरी करने वालों को रोकने के लिए ड्यूटी लगाई गई थी। पुलिस मृतक के साथ ही उससे जुड़े लोगों के संबंध में पूछताछ कर हत्यारों की पतासाजी में जुट गई है। हत्या के इस मामले की जांच में मदद के लिए सर्च डाग के साथ ही फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…