ssc-exam MTS exam
कर्मचारी चयन आयोग यानि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) 2020 की भर्ती परीक्षा की घोषणा कर दी है।

रायपुर। कर्मचारी चयन आयोग यानि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) 2020 की भर्ती परीक्षा की घोषणा कर दी है। आयोग ने बताया है की एमटीएस भर्ती के पहले पेपर का आयोजन 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। कई दिनों से अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि का इंतजार था। विदित हो कि एसएससी ने पहले 1 जुलाई से 20 जुलाई के बीच परीक्षा का ऐलान किया था जिसे कोरोना को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है।

एसएससी ने एमटीएस के अलावा सितंबर व अक्टूबर माह में होने वाली तीन और भर्ती परीक्षाओं के विभिन्न चरणों के एग्जाम का कार्यक्रम जारी किया है। नोटिस के मुताबिक सीजीएल 2019 का स्किल टेस्ट 15 सितंबर और 16 सितंबर को होगा। जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल व क्वांटिटी सर्वेइंग कॉन्ट्रेक्ट्स) परीक्षा 2020 के पेपर-2 का आयोजन 26 सितंबर 2021 को होगा। स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी परीक्षा 2019 का आयोजन 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर 2021 को होगा।

यह भी पढ़ें :- Corona Updates:24 घंटे के दौरान 38,628 नए केस, 617 संक्रमितों की मौत 

SSC MTS भर्ती परीक्षा की जरूरी डिटेल

एसएससी एमटीएस भर्ती का नोटिफिकेशन फरवरी 2021 में जारी किया गया था। ऑनलाइन आवेदन 5 फरवरी 2021 से 21 मार्च 2021 तक लिए गए थे। शेड्यूल के मुताबिक एमटीएस का टियर – 2 (पेपर -2 ) डिस्क्रीप्टिव पेपर 21 नवंबर 2021 को होना है लेकिन पेपर-1 टलने के चलते यह भी आगे बढ़ सकता है।

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ की वैकेंसी की संख्या जारी नहीं की है। इस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों को भरा जाएगा।

यह भी पढ़ें :-  ब्रेकिंग: अमिताभ बच्चन के बंगले और 3 रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की अफवाह फैलाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

इसमें पेपर-1 और पेपर-2 दो पेपर होते हैं। पेपर-1 में ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। पहले पेपर में कुल 100 अंको के लिए 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। इनमें जनरल इंग्लिश 25 सवाल, जनरल अवेयरनेस 25 सवाल, क्वांटिटेटिव ऐप्टीट्यूड के 25 सवाल रीजनिंग 25 सवाल होते हैं। इस प्रकार कुल 100 सवाल और 100 अंकों का पेपर होता है। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा। पेपर-1 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा जिसमें सफल उम्मीदवारों को पेपर-2 में बैठने का मौका मिलेगा। पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर