रायपुर : छत्तीसगढ़ में हुए बेमौसम बरसात ने किसानों की मुश्किल बढ़ा दी है। बारिश के कारण सैकड़ों एकड़ धान और सब्जियों की फसल खराब हो गई है। खड़ी फसल के धान खेतो में लेट गई है। वहीं प्रदेश में धान कि किसानी तो होती ही है पर कद्दू,लौकी,खीरा,ककड़ी,टमाटर के साथ-साथ तरबूज-खरबूज कि भी फसल […]