रायपुर। छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी ( Guru Ghasidas Central University GGU ), बिलासपुर के MBA कोर्स में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 19 नवंबर को जारी होगी। इस कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी ( Guru Ghasidas Central University GGU ) में 50 सीटें उपलब्ध हैं।

कब जमा करनी है फीस

चयनित छात्र-छात्राओं को 20 से 23 नवंबर के बीच फीस जमा करनी होगी। फीस जमा करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

वेबसाइट पर दी गई है पूरी जानकारी

शिक्षण सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी गई है। 19 नवंबर के बाद 25 से 27 नवंबर के बीच दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी। अगर इसके बाद भी सीटें खाली रहती हैं तो 28 नवंबर को तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी। इस दौरान फीस एक और दो दिसंबर तक जमा करनी होगी। कक्षाएं एक दिसंबर से शुरू हो जाएंगी।

ग्रेजुएशन और पीजी एडमिशन के लिए 24 नवंबर तक जमा करने होंगे दस्तावेज

आपको बता दें कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए आवेदन जमा किए जा रहे हैं। छात्र-छात्राएं योग्यता, जाति, श्रेणी और अन्य सभी दस्तावेजों के ऑनलाइन 24 नवंबर तक जमा कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष प्रवेश परीक्षा नहीं ली गई है। छात्र-छात्राओं को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।