The Kashmir Files: IAS अफसर ने की मुसलमानों की हत्या पर फिल्म बनाने की मांग, नोटिस जारी करेगी मध्य प्रदेश सरकार

टीआरपी डेस्क। फिल्म The Kashmir Files को लेकर मुखर हुए आईएएस अधिकारी नियाज खान की समस्याएं बढ़ती नजर आ रही हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार नियाज को नोटिस जारी कर जवाब तलब करेगी। नियाज खान ने द कश्मीर फाइल्स को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणियां की थी। इस पर भाजपा के नेता और मंत्रियों ने नाराजगी जाहिर की है।

दरअसल, नियाज खान ने सोशल मीडिया पर कहा था कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म के बाद उन घटनाओं पर भी फिल्म बननी चाहिए, जिनमें मुसलमानों की हत्या हुई है। इससे प्रदेश के मंत्री और भाजपा के कुछ नेता नियाज से नाराज चल रहे हैं। पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने नियाज के बयानों पर आपत्ति उठाई थी। अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नियाज खान मर्यादा लांघ रहे हैं।

विवेक अग्निहोत्री से भी भिड़ चुके हैं नियाज

नियाज ने रविवार को सोशल मीडिया पर कहा था कि द कश्मीर फाइल्स ने 150 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। निर्माता विवेक अग्निहोत्री को यह राशि कश्मीरी पंडितों के वेलफेयर पर खर्च करने चाहिए। वे खुद कश्मीर में पंडितों के लिए काम करना चाहते हैं। हालांकि, इस पर विवेक अग्निहोत्री ने खान को किताबों से मिलने वाली रॉयल्टी पर सवाल उठाए थे। दोनों की 25 मार्च को भोपाल में मुलाकात हो सकती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर