Nusrat Jahan

टीआरपी डेस्क। निखिल जैन के साथ अपनी कथित शादी तोड़ने के ऐलान के बाद अब तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) की संसद सदस्यता को भी खत्म किए जाने की मांग उठने लगी है।

BJP सांसद संघमित्रा ने पश्चिम बंगाल की बशीरहाट की सांसद नुसरत जहां पर अमर्यादित आचरण का आरोप लगाते हुए कहा कि शादी को लेकर उन्होंने मतदाताओं को धोखे में रखा है। लोकसभा अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में संघमित्रा ने कहा कि नुसरत ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ के दौरान अपने नाम का उच्चारण ‘नुसरत जहां रूही जैन’ के तौर पर किया था। लोकसभा की वेबसाइट पर नुसरत जहां के पति का नाम निखिल जैन लिखा है।

संघमित्रा ने नुसरत पर संसद की गरिमा को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले को एथिक्स कमिटी को भेजा जाना चाहिए। साथ ही बीजेपी सांसद ने नुसरत के खिलाफ ऐक्शन लिए जाने की मांग भी की है। अपने पत्र में उन्होंने संसद में पहले दिन नुसरत का दुल्हन की तरह तैयार होकर आना, ममता बनर्जी का रिसेप्शन में शामिल होने का जिक्र किया है।

बंगाली फिल्‍मों की ऐक्‍ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने शादी के ठीक दो साल बाद आध‍िकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि वह अब पति निखि‍ल जैन से अलग हो गई हैं। बात यहीं तक होती तो ठीक थी, लेकिन नुसरत ने निखि‍ल के साथ अपनी शादी को अमान्‍य करार दिया है। साथ ही उन्‍होंने पति पर कई सनसनीखेज आरोप भी लगाए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर