भारत में Twitter से छिन गया सुरक्षा का अधिकार, यूजर के भड़काऊ पोस्ट पर होगी कानूनी कार्रवाई
भारत में Twitter से छिन गया सुरक्षा का अधिकार, यूजर के भड़काऊ पोस्ट पर होगी कानूनी कार्रवाई

नई दिल्ली। ट्विटर को केंद्र सरकार के नए आईटी रूल्स का पालन नहीं करना भारी पड़ गया है। अब भारत में किसी ने ट्विटर पर गैर-कानूनी बातें लिखी, भड़काऊ पोस्ट डाले या फिर कुछ और उटपटांग हरकतें कीं तो इसके लिए सीधे तौर पर ट्विटर जिम्मेदार होगा और कार्रवाई उस पर ही होगी।

दरअसल ट्विटर को भारत में मिलने वाली कानूनी सुरक्षा खत्म हो गई है। केंद्र की तरफ से 25 मई को नए नियम लागू किए गए थे लेकिन ट्विटर ने अभी तक उन नियमों का पालन करना शुरू नहीं किया गया था जिसके तहत अब उस पर एक्शन लिया गया है।

हालांकि सरकार की तरफ से अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान या आदेश नहीं आया है लेकिन 16 जून को सरकार की दी गई मियाद पूरी हो गई है इसलिए भारतीय आईटी एक्ट की धारा 79 के तहत मिला सुरक्षा का अधिकार खुद-ब-खुद खत्म हो गया है।

गाजियाबाद मामले में यूपी में एफआईआर

दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ट्विटर के खिलाफ वायरल वीडियो को लेकर केस दर्ज किया जा चुका है। गाजियाबाद के एक बुजुर्ग का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ लोग बुजुर्ग की पिटाई करते नजर आ रहे थे, इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने के आरोप में गाजियाबाद में ट्विटर के खिलाफ पहला केस दर्ज हुआ। एफआईआर में ट्विटर पर ‘भ्रामक कंटेंट’ नहीं हटाने का आरोप है।

बता दें कि ट्विटर को छोड़कर गूगल, यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम समेत दूसरी सोशल मीडिया कंपनियों को भारत में अभी सुरक्षा जारी रहेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर