नई दिल्ली। Indian Railway Jobs: अगर आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते है और रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो ये खबर आपके काम की है। रेलवे में 15 दिसंबर से लगभग 1.40 लाख रिक्तियों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) शुरू होगी और रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

इसे बारे में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार यादव ने सभी जोन के महाप्रबंधकों को पत्र लिखकर रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) को जरूरी सहयोग करने का निर्देश दिया है जिससे कि परीक्षा के आयोजन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

2.40 करोड़ आवेदन हुए प्राप्त

विभिन्न रेलवे जोन में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी- ग्रेजुएट व अंडर-ग्रेजुएट) में 35,208 पदों, आइसोलेटेड और मिनिस्ट्रीयल श्रेणी (स्टेनो आदि) में 1663 पदों और लेवल-1 या ग्रुप डी (ट्रैक मेंटेनर, प्वाइंट्समैन आदि) के कुल 1,03,769 पदों पर भर्ती के लिए 2.40 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं।

कुछ दिनों पहले रेल मंत्रालय ने 15 दिसंबर से परीक्षा शुरू करने की घोषणा की है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने महाप्रबंधकों को पत्र लिखकर कहा है कि आरआरबी द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा की प्रक्रिया लंबी हो सकती है और यह जून,2021 तक बढ़ सकती है। इन परीक्षाओं के लिए आरआबी को लाजिस्टिक सहयोग की जरूरत होगी।

मानव संसाधन और वाहनों के साथ ही अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभागीय प्रमुखों को निर्देश जारी करने को कहा गया है। परीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जारी दिशा निर्देशों का पूरा पालन किया जाएगा।

कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य

वहीं, कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामले को देखते हुए परीक्षा आयोजित करना बड़ी चुनौती है। अधिकारियों का कहना है कि परीक्षार्थियों को मास्क पहनना पड़ेगा, जिसके कारण हमशक्ल बनकर परीक्षा देने वालों पर लगाम लगाने की चनौती रहेगी। इसी तरह से परीक्षा केंद्रों पर भीड़ इकट्ठी होने पर शारीरिक दूरी का पालन कराना भी आसान नहीं है।

Trusted by https://ethereumcode.net