आज की सुर्खियां :

नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों की नई रणनीति पर चर्चा आज :

रायपुर। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला (Home Secretary) आज छ्त्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।

वे बीएसएफ के विमान से सीधे जगदलपुर पहुंचेेगे। उनके साथ सीआरपीएफ (CRPF) के डीजी (DG)

और आईबी के डायरेक्टर (IB Director) भी पहुंच रहे है। जगदलपुर में नक्सल विरोधी अभियान

(Anti Naxal Movement) को लेकर बड़ा बैठक होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार के आला अधिकारी

भी मौजूद रहेंगे। बैठक में अगले 6 महीने के लिए नक्सल विरोधी अभियान के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह सचिव के बस्तर दौरे के पहले केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए सीआरपीएफ

की 7 नई बटालियन (7 battalion) की मंजूरी दे दी है जिसमें 2 बटालियन नवंबर महीने में पहुंच जाएंगी।

 

राज्यपाल का सुपेबेड़ा पर बड़ा बयान, समस्या पर सीधे राजभवन संपर्क करें :

गरियाबंद। राज्यपाल अनुसुईया उईके (Governor Anusuiya Uike) मंगलवार को सुपेबेड़ा गांव पहुंची

जहांपर किडनी पीड़ित परिवारों के साथ चौपाल लगाकर चर्चा करते हुए कहा कि अब सरकार की तरफ

से कोई आश्वासन नहीं होगा। योजनाओं का क्रियांवयन किया जाएगा अगर किसी को कोई समस्या आती है

तो वे सीधे राजभवन संपर्क कर सकते है। गौरतलब है कि राज्यपाल अनुसुईया उईके स्वास्थ्य मंत्री टीएस

सिंहदेव (Health Minister) मंगलवार को सुपेबेड़ा के दौरे पर थे जहां पर किडनी पीड़ित परिवारों से

मुलाकात की। इसके पहले राज्यपाल ने किड़नी की बीमारी से हो रही मौत पर चिंता जाहिर की थी।

 

बस्तर में मेन्यूअल टेंडर से होगा काम :

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर में विकास कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया (Tender Process) में बदलाव की घोषणा करते हुए कहा कि बस्तर में अब निर्माण कार्यों के लिए मैनुअल टेंडर (Manual Tender) किया जाएगा। छोटे छोटे टुकड़ों में 50 लाख रुपये तक का काम दिया जाएगा। सरकार का मानना है कि लोग ऑनलाइन टेंडर (Online Tender) ले लेते हैं लेकिन काम नहीं करते है नई व्यवस्था से बस्तर में विकास होगा साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

पार्षद टिकट को लेकर दावेदारों के बीच जंग शुरू :

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है लेकिन महापौर का चुनाव अप्रत्यक्ष (Indirect Election) रुप से कराये जाने के फैसले के बाद दावेदारी शुरू हो गई है। दीपावली के बधाई संदेश के साथ ही पोस्टर बैनर बनना शुरू हो गये है। इसके साथ ही पोस्टर वार (Poster War) भी शुरू हो गया है भाजपा नेता सुभाष तिवारी की वार्ड नंबर 56 से दावेदारी का विरोध शुरू हो गया है कार्यकर्ताओं ने वार्ड में पोस्टर लगा दिये है कि बाहरी व्यक्ति उनका पार्षद नहीं होगा।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।