छत्तीसगढ़ में रायपुर समेत इन शहरों में आज से चलेंगी सिटी बसें


रायपुर। राज्य के सभी शहरों और अंतरजिला आगमन के लिए मंगलवार से सिटी बसों का संचालन शुरू होगा। परिवहन विभाग के आयुक्त ड़ॉ. कमलप्रीत सिंह ने इसके संचालन करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सभी बसें प्राधिकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक समयचक्र और फेरे के अनुसार निर्धारित मार्गो पर चलेंगी।

आदेश के अनुसार ये बसें शर्तों का पालन करते हुए केवल निर्धारित स्टापेज पर ही रुकेंगी। वहीं यात्रा के दौरान बसों के चालक, परिचालक एवं समस्त यात्रियों को अनिवार्य रूप से चेहरे पर मास्क धारण करना होगा। परिचालक को यात्रियों के बस में चढ़ते-बैठते व उतरते समय सोशल डिस्टेंशिंग का सख्ती से पालन करवाना होगा। वहीं संक्रमण को देखते हुए बस संचालक नियमित अंतराल में वाहनों को सेनिटाइज करना सुनिश्चित करेंगे। उन्हें बसों के सेनिटाइजेशन करने सोडियम हाइपोक्लोराइड जैसे रसायनों का छिड़काव करने के भी निर्देश दिए गए है।
जाने नियम
गाइडलाइन का सख्ती से पालन
अंतर-जिला परिवहन करने वाले यात्रियों को ई-पास जरूरी
रायपुर से इन शहरों को चलेंगी बसें
क्लस्टर : रायपुर, गोबरा नवापारा, महासमुंद, बलौदा बाजार, धमतरी।
शहर : रायपुर, माना कैंप, बिरगांव, अभनपुर, महासमुंद, फिंगेश्वर, बागबाहरा, बलौदा बाजार, पलारी, कसडोल, लवन, धमतरी, भखारा।



रायपुर में गिरा दो डिग्री पारा, गर्मी से मिली राहत
रायपुर। राजधानी समेत प्रदेश भर के कई इलाकों में दो दिनों में तापमान में गिरावट हुई है। रायपुर में अधिकतम तापमान 37. डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है, जो कि सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है।
एक दिन पहले रायपुर में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ था, जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे था। इसी तरह न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ, जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक एक जून को केरल में मानसून पहुंच चुका है। इसके पहले रायपुर का तापमान लगातार घटता जा रहा है।

रायपुर के चाराें इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित
रायपुर । फाफाडीह के कुम्हारपारा, देवेंद्र नगर सेक्टर-5, दोंदेखुर्द और केलानगर देवपुरी में रविवार को कोरोना के 4 नए मरीज मिलने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। देर रात प्रशासन ने चाराें इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। अतिआवश्यक चीजें प्रशासन होम डिलवरी के माध्यम से पहुंचाने की व्यवस्था करेगी। अब तक 9 कंटेनमेंट जोन हो चुके हैं, जिसमें से सिर्फ एक ही कुकुरेबड़ा-युनिवर्सिटी इलाके को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया है।


दुर्ग-अंजोरा बाइपास पर नॉन कॉमर्शियल वाहनों को टोल से राहत
भिलाई। दुर्ग-अंजोरा बाइपास पर नॉन कॉमर्शियल वाहनों को टोल से राहत दे दी गई है। दुर्ग परिवहन कार्यालय से रजिस्टर्ड (सीजी 07) वाहनों को टोल नहीं देना होगा। इसी तरह अनियमित समय में शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों के हाइट गेज पर रोक दिया जाएगा। आम दिनों में सुबह से शाम टोल प्लाजा से करीब 10 हजार वाहनों की आवाजाही रहती है। इसमें दुर्ग परिवहन से रजिस्टर्ड वाहनों की संख्या करीब डेढ़ हजार तक रहती है।


छत्तीसगढ़ में 8 जून को मानसून देगा दस्तक


रायपुर। मौसम विभाग ने केरल में मानसून पहुंचने कर दी है। इसके बाद 8-10 जून तक मानसून के छत्तीसगढ़ पहुंचने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि 15 जून तक पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा। प्री मानसून के बाद किसानों ने खरीफ फसल की तैयारी तेज कर दी है। सोसाइटियों से खाद-बीज के साथ फसलोत्पादन के लिए नकद राशि के उठाव में तेजी आई है। खेतों में साफ-सफाई की जा रही है। साथ ही साथ जैविक खाद भी खेतों में पहुंचाई जा रही है।

देश.दुनिया

आतंकियों की मौत से बौखलाया पाकिस्तान दागे मोर्टार, तोड़ा सीजफायर
नई दिल्ली। पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मनकोट और मेंढर सेक्टर में मोर्टार दागे और हल्के हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश करते 13 आतंकियों को पिछले 4 दिनों में मार गिराया है। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है।
बता दें कि मेंढर सेक्टर में ही भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 10 आतंकियों को मार गिराया था, जबकि राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था. सेना,


अमेरिका में दंगा बेकाबू, ट्रंप ने उतारी सेना

वॉशिंगटन । अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद से अमेरिका जल रहा है। हिंसा की लपटें राजधानी वॉशिंगटन डीसी और वाइट हाउस तक पहुंच चुकी हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैंने इस देश के कानून को सबसे ऊपर रखने की शपथ ली थी और मैं अब बिल्कुल वही करूंगा। ट्रंप ने हिंसाग्रस्त शहरों में अमेरिकी मिलिट्री को उतारने का फैसला किया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘जॉर्ज फ्लॉयड की निर्मम हत्या से सभी अमेरिकी दुखी हैं और उनके मन में एक आक्रोश है। जॉर्ज और उनके परिवार को इंसाफ दिलाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मेरे प्रशासन की ओर से उन्हें पूरा न्याय मिलेगा। मगर देश के राष्ट्रपति के तौर पर मेरी पहली प्राथमिकता इस महान देश और इसके नागरिकों के हितों की रक्षा करना है।’


देश में 1.90 लाख से ज्यादा संक्रमित, अब तक 5506 की मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर दो लाख तक पहुंचने वाला है। ताजा आंकड़ों के अनुसार 1 लाख 90 हजार संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 92 हजार एक्टिव केस हैं। महाराष्‍ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और दिल्‍ली में संक्रमण बेकाबू हुआ है, इसके चलते तेजी से आंकड़े बढ़े हैं। हालांकि अब स्‍वस्‍थ होने वालों की भी संख्‍या बढ़ रही है। अबतक देश में 4 हजार लोग स्‍वस्‍थ भी हुए हैं। दूसरी तरफ, साढ़े सात हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए और 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। तमिलनाडु में अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए तो दिल्ली में भी करीब एक हजार नए केस मिले, जो रविवार को मिले करीब 13 सौ मामलों से कम थे। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,90,535 और मृतकों की संख्या 5,394 हो गई है।



DRDO ने बनाई कोरोना की दवा, क्लीनिकल ट्रायल की मिली अनुमति
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत में ड्रग तैयार होने की खुशखबरी जल्द सामने आ सकती है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने कोरोना की दवा तैयार कर ली है, जिसे ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मरीजों पर परीक्षण की अनुमति दे दी है। डीआरडीओ ने यूपी सरकार से किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ, गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक मेडिकल कॉलेज कानपुर और बनारस हिदू विश्वविद्यालय वाराणसी के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में बनाई दवा के क्लीनिक ट्रायल के लिए अनुमति मांगी थी। शासन ने केजीएमयू और जीएसवीएम में परीक्षण की अनुमति दे दी है।



चक्रवात निसर्ग से गुजरात और महाराष्ट्र में खतरा

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अरब सागर से उठ रहे चक्रवात निसर्ग से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए गुजरात और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों विजय रूपाणी और उद्धव ठाकरे और दादरा-नागर हवेली और दमण-दीव के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के साथ क्रमशः वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठकें कीं। अमित शाह ने उन्हें सभी प्रकार से केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया है।
बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सहित एनडीएमए, एनडीआरएफ, कोस्ट गार्ड और आईएमडी के उच्चाधिकारी शामिल रहे। बैठक में बताया गया कि एनडीआरएफ ने राहत एवं बचाव कर्मियों के 31 दलों को तैनात किया है। गुजरात में एनडीआरएफ के 13 दल तैनात किए गए हैं, जिनमें से दो रिजर्व में है।

महाराष्ट्र में 16 दल, जिनमें 7 रिजर्व में है। वहीं, दो दलों को केंद्र शासित प्रदेश दमण-दीव और दादर नागर हवेली में तैनात किया गया है। एनडीआरएफ दल लोगों को तटीय इलाकों से बाहर निकालने में जुटे हैं। दूरसंचार, बिजली और स्वास्थ्य सेवा विभाग के दलों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।