धरमजयगढ़ । बुधवार की देर रात जिले के कापू वन परिक्षेत्र के कंचीरा गांव में दंतैलों के दल ने जमकर तांडव मचाया। इसमें कुल 13 हाथी शामिल बताए जा रहे हैं। इन्होंंने कई आदिवासियों के घरों को भारी क्षति पहुंचाई है। ग्रामीण हाथियों की चिंघाड़ से दहशत में आ गए। यहां लोग रतजगा करने को मजबूर हैं। गांव के सोमारू मंडावी ने बताया कि हर वक्त एक ही भय लगा रहता है कि पता नहीं किधर से कोई दंतैल आकर हमला कर दे?
दोपहर में आए वन विभाग के अधिकारी:
सुबह इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। दोपहर में वन विभाग का अमला गांव पहुंचा। उसने क्षतिग्रस्त मकान को देखा और क्षतिपूर्ति के लिए प्रकरण बनाया। गांव वालों में हाथियों के दल की दहशत बरकरार है। दंतैलों का दल गांव के इर्दगिर्द ही मंडरा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों को भय है कि कहीं ऐसा न हो कि अंधेरा होते ही हाथियों का पूरा दल गांव में फिर आकर तांडव मचाना शुरू कर दे। ये दल अभी भी पास के खेतों में विचरण कर रहा है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए
हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।