रायपुर। पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने अपनी प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर सभी जिलों में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने लंबित मांगों में महंगाई भत्ता और वेतन की समस्या का जिक्र प्रमुख रूप से किया है। रायपुर में संघ के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला की अगुवाई में मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन एवं पंचायत मंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव पंचायत के नाम से कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस सरकार से जन घोषणा पत्र के अनुसार, परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके सभी शिक्षाकर्मियों के संविलियन आदेश जारी करने, क्रमोन्नति और समयमान का लाभ देने, पदोन्नति, पुरानी पेंशन, वेतन विसंगति, अनुकंपा नियुक्ति का जिक्र किया है।

वहीं शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिन शिक्षाकर्मियों की सेवा 1 जुलाई 2019 को 8 साल या उससे अधिक की होगी उनका 1 जुलाई को संविलियन किया जाएगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि इस आदेश के बाद भी अगले वर्ष 1 जनवरी और फिर 1 जुलाई को भी 8 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण होने पर शिक्षाकर्मियों के संविलियन का आदेश जारी किया जाएगा। पंचायत विभाग ने संवलियन के लिए पात्र शिक्षाकर्मियों की सूची भी मंगवाई है। आपको बता दें कि एक जुलाई 2019 तक 8 साल पूरा कर चुके 10 हजार शिक्षाकर्मी हैं। जिनका संविलियन होना है इसके बाद भी जिन शिक्षकों का संविलियन नहीं हुआ रहेगा उनका आगले साल 8 साल पूरा होने का संविलियन किया जाएगा।