नई दिल्ली। हाल ही में पंजाबी सिंगर, रैपर और एक्ट्रेस हार्डकौर उस समय चर्चा में आई जब उन्होंने आरएसएस और योगी आदित्यनाथ के विरोध में अभ्रद्र बातें लिखते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कीं। इस बात को लेकर अब हार्डकौर के खिलाफ वाराणसी में कैंट थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
आईपीसी 124 ए, 53 ए,500,505 और 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। सोशल साइट पर हार्ड कौर ने आरएसएस सर संघ चालक और यूपी के मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी की तहरीर पर यह मामला दर्ज हुआ है।
गौरतलब है कि हार्ड कौर ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी। हार्ड कौर ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अपने वैरिफाइड अकाउंट से मोहन भागवत और सीएम योगी को निशाना बनाते हुए कई अभद्र पोस्ट की हैं।