धमतरी। एक ही स्कूल के 11 शिक्षक व स्टाफ को एक साथ कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सभी शिक्षक एक ही दिन विद्यालय में अनुपस्थित थे। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी टी.के. साहू ने स्थानीय डाॅ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रमुख को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शाला में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कार्यालयीन समय में पांच व्याख्याता, एक प्रधानपाठक, दो शिक्षक (एल.बी.), दो लिपिक तथा एक भृत्य अनुपस्थित पाए गए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री साहू ने शुक्रवार पांच जुलाई को सुबह दस बजे स्थानीय डाॅ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान विद्यालय में पदस्थ व्याख्याता पूनम पाण्डेय, मिलवंत राम साहू,  कमलेश कुमार साहू, मनोज कुमार साहू तथा डाॅ. प्रदीप शर्मा अनुपस्थित पाए गए। इसी तरह प्रधानपाठक सुभद्रा कश्यप, शिक्षक एल.बी. संवर्ग की आरती शिंदे, दिनेश सोनकर, सहायक ग्रेड-02 दिलीप कुमार साहू, सहायक ग्रेड-03 सरोज गुरूपंचायन तथा स्कूल के भृत्य रणजीत सिंह पटेल भी विद्यालय से गैरहाजिर मिले।

जिला शिक्षा अधिकारी ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 की कण्डिका 2 के प्रावधानों के प्रतिकूल मानते हुए तत्संबंध में संस्था प्रमुख को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिनों के भीतर तथ्यात्मक प्रतिवेदन के साथ प्रस्तुत करने तथा अनुपस्थित शिक्षकों का उक्त दिवस को अकार्य दिवस मानते हुए आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें