रायपुर। जेसीसी (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी ( Ajit Jogi ) ने अपने बेटे अमित जोगी के विवादित ट्वीट पर खेद व्यक्त किया है। पूर्व सीएम अजीत जोगी ने ट्वीट कर कहा कि मुझे अपने पुत्र अमित जोगी ( Amit Jogi ) द्वारा किए ट्वीट को पढ़कर अत्यंत ग्लानि हुई है। मातृ शोक से बड़ा शोक और कुछ नहीं होता। यह समय ऐसे ट्वीट करने का नहीं था। जनता कांग्रेस और मुझे भी इसका खेद है।
मुझे अपने पुत्र @amitjogi द्वारा ट्वीट को पड़कर अत्यंत ग्लानि हुई है। मात्रशोक से बड़ा शोक और कुछ नहीं होता। यह समय ऐसे ट्वीट करने का नहीं था। हमें @jantacongressj भी इसका खेद है। @ajitjogi_cg @patrikacg @DainikBhaskar @ANI @Nai_Dunia @PTI_News @lalluram_news @ChhattisgarhCMO
— Ajit Jogi (@ajitjogi_cg) July 8, 2019
इसे भी पढ़ेः
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel ) की मां बिंद्वेश्वरी बघेल का बीते रविवार की शाम को इलाज के दौरान निधन हो गया था। बिंद्वेश्वरी की मौत के बाद सभी राजनीतिक दलों के साथ ही प्रदेश के हर वर्ग से सीएम बघेल बघेल की मां को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। इस बीच रविवार की ही देर शाम अमित जोगी ने एक ट्वीट किया था। जिसमें अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता के मौत के मौके को शराब से जोड़ने की कोशिश की थी। अमित जोगी ने लिखा था कि मुख्यमंत्री अपनी मां को मुखाग्नि देते हुए तय कर ले कि या तो वो बाराद्वार की शराब दुकान बन्द कर लें या उन्हे। इस ट्वीट को लोगों ने शर्मनाक बताया। अमित जोगी ने इस ट्वीट का जो समय चुना उसकी जमकर आलोचना हुई।
बाद में हर तरफ से आलोचना मिलने के बाद अमित जोगी ने अपने इस ट्वीट पर माफी भी मांगी थी।
इस संदर्भ में मैं अपने राजनीतिक तजुरबे और भावनाओं के अभाव को ज़िम्मेदार मानते हुए अपनी ग़लती स्वीकारता हूँ। समय ग़लत था। मैं स्वयं माननीय @ajitjogi_cg जी के साथ @ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel जी से क्षमा माँगूँगा।@DainikBhaskar @patrikacg @Nai_Dunia @ANI @PTI_News @ZeeMPCG https://t.co/U0px1bi0d2
— Amit Jogi (@amitjogi) July 8, 2019