रामकुमार भारद्वाज, कोंडागांव। छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) को तीन दिन पहले बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोंडागांव पुलिस (Kondagaon Police) ने 1709 क्विंटल गांजा ले जा रहे अंतर्राष्ट्रीय तस्कर (International smuggler) को पकड़ा है। पकड़े गए गांजे की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि एक ट्रक क्रमांक एम.पी. 09 एच.जी. 5792 में कुछ लोग अवैध रूप से गांजा लेकर जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे है। एसपी सुजीत कुमार कोण्डागांव ने इस मामले की पुष्टि की है।

उपरोक्त सूचना के आधार पर कोंडागांव पुलिस (Kondagaon Police) ने नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग तेज कर दी। थाना कोण्डागांव के सामने नाकेबंदी कर पुलिस ने संदिग्ध वाहनों को रोक कर पूछताछ व जांच की। चेंकिग के दौरान एक वाहन में बने स्पेशल चेम्बर में 1709 क्विंटल गांजा पुलिस ने बरामद किया। जिसे तस्करों ने चालाकी से छिपाकर रखा हुआ था।
जिसके बाद वाहन चालक से पूछताछ की गई। पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम संतोष गाड़वाल पिता सीता राम गाड़वाल उम्र 45 वर्ष ग्राम इन्दौर मालवी नगर थाना विजय नगर जिला इन्दौर (Indore) का निवासी होना बताया। आरोपी ने बताया कि वह अवैध मादक पदार्थ गांजा कालीमेला मलकानगिरी उड़ीसा से खरीदीकर बिक्री हेतु इंदौर मध्य प्रदेश ले जा रहा था।
पुलिस ने इस मामले में नारकोटिक्स एक्ट (Narcotics act) के प्रावधानों का पालन करते हुए उपरोक्त वाहन से 1709 क्विंटल गांजा जप्त कर लिया है। साथ ही आरोपी संतोष गाड़वाल पिता सीता राम गाड़वाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। कोंडागांव पुलिस को इस सफलता के लिये पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज द्वारा 20000 रुपए का नगद इनाम भी प्रदान किया गया।
कोंडागांव पुलिस ने पकड़ा डेढ़ करोड़ की कीमत का गांजा देखें वीडियो