रायपुर। कोरिया जिले (Korea District) के उद्यानिकी विभाग (Department of Horticulture) में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ अधिकारी की कर्मचारियों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। विभाग के कर्मचारियों का आरोप है कि सहायक संचालक (Assistant Director) चौहान उनके साथ दुर्व्यवहार कर प्रताड़ित करते हैं।

इस मामले की शिकायत लिपिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष (State President) रोहित तिवारी (Rohit Tiwari) ने विभाग के उच्च अधिकारी से की है। रोहित तिवारी ने बताया कि कोरिया के उद्यानिकी विभाग (Department of Horticulture) के अधिकारी चौहान ने कर्मचारियों की नाक में दम कर दिया है। कर्मचारियों में अफसर की बदसलूकी को लेकर आक्रोश व्याप्त है।

रोहित तिवारी (Rohit Tiwari) ने तत्काल प्रभाव से अधिकारी को बर्खास्त (Dismissed) करने की मांग की है।साथ ही चेतावनी दी है यदि अधिकारी पर तत्काल कार्यवाही नहीं की जाती तो लिपिक संघ प्रदेशभर में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें