रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bhartiya Janta Yuva Morcha) भाजपा सदस्यता अभियान (BJP Membership Campaign) में पूरी ताकत से युवाओं एवं आम नागरिकों को सदस्य बना रहा है। इसी कड़ी में यूथ आइकॉन पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी (OP Choudhary) ने रायपुर अंतर्गत भाजयुमो के चार मंडलों तात्यापारा, पुरानी बस्ती, जवाहर नगर एवं लाखे नगर में आयोजित सदस्यता अभियान में सैकड़ों युवाओं एवं आम नागरिकों को भाजपा से जोड़ा।

युवा शक्ति ही हम सबकी शक्ति

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओपी चौधरी (OP Choudhary) ने युवाओं से कहा कि अपने भविष्य के साथ-साथ हमें अपने देश के भविष्य की भी चिंता करते हुए देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना है। युवा शक्ति ही हम सबकी शक्ति है हमें बड़ी संख्या में अपने विचारधारा के साथ युवाओं को जोड़कर राष्ट्र नव निर्माण के लिए कार्य करना होगा। युवाओं की संख्या जितनी होगी, हम उतने ही मजबूत होंगे।

6 जुलाई से जारी है सदस्यता अभियान

भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि युवा हमारे आधार हैं और उनसे ही हमारी शक्ति बढ़ेगी। इसलिए युवाओं को सदस्यता अभियान (BJP Membership Campaign) के माध्यम से अधिक से अधिक जोड़े जाने की आवश्यकता है और युवा मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के लिए रायपुर की पूरी टीम को बधाई दी। इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने बताया कि अब 6 जुलाई से भाजयुमो रायपुर लगातार सदस्यता अभियान चल रहा है और प्रदेश में सबसे ज्यादा सदस्य रायपुर युवा मोर्चा बनाएगा।

भाजयुमो रायपुर सदस्यता प्रभारी व महामंत्री अमित मैशरी ने बताया कि रायपुर द्वारा लगातार विभिन मंडलों में आने वाले बूथ, कॉलेज, स्कूल, कोचिंग सेंटर, मॉल, खेल मैदान, प्रमुख चौक, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, व्यायामशाला, आदि में जाकर युवाओं एवं आम जनता को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ा जा रहा है। जो लक्ष्य प्रदेश द्वारा हम को दिया गया है उसे समय सीमा में प्राप्त कर लिया जाएगा। प्रदेश महामंत्री संजू नारायण, युवा मोर्चा के प्रभारी योगी अग्रवाल ने भी सभी सभाओं को संबोधित कर युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का आह्वान किया। रायपुर सदस्यता सह प्रभारी सुमित शर्मा ने लगातार पूरे जिले की सदस्यता की लगातार जानकारी ले रहे है।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सभी कार्यकम के समाप्ति के बाद पौधरोपण किया। भाजयुमो सदस्यता अभियान अभियान में प्रमुख रूप से अनुराग अग्रवाल, अनुराग पांडेय, प्रशांत ठाकुर, सुमित शर्मा, सचिन मेघानी, डॉ उपेंद्र त्रिवेदी, राहुल राव, विजय व्यास, विभोर शुक्ला, दिनेश सुंदरानी, तुषार चोपड़ा, विशाल पांडेय, केदार धनकर, अर्पित सूर्यवंशी, राज गायकवाड़, अशोक भल्ला, गुरमीत सिंग, अश्वनी विश्वकर्मा, आशीष आहूजा, दीपक तन्ना, राहुल राय, मनीष पंड्या, चूड़ामणि निर्मलकर, भावेश पिथालिया, सहित भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें