रायपुर। कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन (Collector Dr. S. Bharatidasan) ने विभिन्न विभागों में लंबे समय से लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों (Departmental Officers) को गंभीरता से आवेदनों का परीक्षण कर उनका शीघ्र निराकरण सुनिचित करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर डाॅ. भारतीदासन (Collector Dr. S. Bharatidasan) ने आज यहां जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की समीक्षा बैठक ली।

बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री (Chief Minister) जन चौपाल, लोक सेवा गारंटी, समय-सीमा के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए उनका प्राथमिकता से शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने को कहा है। गंभीर कुपोषित बच्चों (Severely Malnourished Children) को सुपोषित बनाने के लिए जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों का नियमित निरीक्षण एवं परीक्षण किया जाएगा।

कलेक्टर डाॅ. भारतीदासन (Collector Dr. S. Bharatidasan) ने खरीफ फसल के लिए खाद, बीज का वितरण, फसल बीमा आदि की समीक्षा की। जिले में जल शक्ति अभियान के तहत चल रहे जल संरक्षण और संवर्धन के कार्य तथा वृक्षारोपण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (Chief Executive Officer Of District Panchayat) डाॅ. गौरव कुमार सिंह, अपर कलेक्टर विनीत नंदनवार, अपर कलेक्टर एन.आर.साहू, अपर कलेक्टर श्रीमती पदमिनी भोई साहू सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।